खेलों से होता है मनुष्य का शारीरिक व मानसिक विकास : मानिक मोहन शर्मा

0
332
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद : पृथला विधानसभा के गांव पनहेड़ा कलां में समस्त ग्रामवासियों द्वारा दंगल का आयोजन किया गया।इस टूर्नामेंट में फतेहपुर बिल्लौच, जवां,पनहेडा, ककडीपुर, सहित करीब 20 टीमों ने हिस्सा लिया व अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में जननायक जनता पार्टी के फरीदाबाद के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मानिक मोहन शर्मा ने शिरकत की और टॉस कराकर टूर्नामेंट का शुभारंभ करवाया। जेजेपी नेता ने कहा कि खेलों का मनुष्य के जीवन में विशेष स्थान होता है, खेलों से जहां शारीरिक व मानसिक विकास होता है वहीं आपसी भाईचारे की भावना को भी बल मिलता है।उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश की बेहतर खेल नीति समूचे देशभर में विख्यात हैं।इस खेल नीति के चलते हमारे प्रदेश के खिलाड़ी देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।इस अवसर पर सुनील शास्त्री पनहेड़ा कलां, बिजेंद्र चेयरमैन ,समुंदर पहलवान, लाला मेंबर , राजेश शर्मा,गोपी पहलवान, हरफूल लांबा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here