फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव अलावलपुर में हर वर्ष की भांति बाबा उदासनाथ की स्मृति में ग्रामीणों द्वारा विशाल प्रदेशस्तरीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। दंगल प्रतियोगिता में 51 हजार, 31 हजार, 21 हजार व 11 हजार की कुश्तियां करवाई गई। प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रुप में पूर्व चेयरमैन एवं पृथला क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र तेवतिया ने शिरकत करके सभी खिलाडिय़ों से हाथ मिलाकर उनकी हौंसला अफजाई की। प्रतियोगिता में सबसे बड़ी 51 हजार की कुश्ती देर रात तक चली, जो पलवल के ट्रेक्टर पहलवान व फतेहपुर के रोहित पहलवान के बीच हुई, जो बराबरी पर छूटी। इसके अलावा 31 हजार की कुश्ती दीपक और श्मशाद, 21 हजार की भीषम और लक्ष्मण व 11 हजार की कुश्ती पवन और माखन के बीच हुई, जो कि बराबरी पर छूटी। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सुरेंद्र तेवतिया ने कहा कि खेलों का मनुष्य के जीवन में विशेष स्थान होता है, खेलों से जहां शारीरिक व मानसिक विकास होता है वहीं आपसी भाईचारे की भावना को भी बल मिलता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार की कुशल खेल नीति का ही परिणाम है कि आज ग्रामीण स्तर पर उभरती प्रतिभाओं को आगे बढऩे का मौका मिल रहा है। गांवों में सरकार खेल स्टेडियम बनवाकर ग्रामीण आंचल में छुपी उन प्रतिभाओं को आगे लाने का काम कर रही है, जो संसाधनों के अभाव में आगे नहीं आ पाते। उन्होंने अलावलपुर ग्राम पंचायत की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीणों द्वारा हर वर्ष बाबा उदासनाथ की स्मृति में जो विशाल दंगल कराया जाता है, उससे प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को आगे बढऩे का अवसर मिलता है, इसके लिए प्रतियोगिता के आयोजक प्रशंसा के योगय है। उन्होंने खिलाडिय़ों से आह्वान करते हुए कहा कि वह खेलों को खेल भावना से खेलकर आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का काम करे। प्रतियोगिता के समापन पर सुरेंद्र तेवतिया ने खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान प्रतियोगिता में पहुंचने पर दंगल कमेटी के अध्यक्ष मास्टर धर्मबीर शर्मा व गांव अलावलपुर की मौजिज सरदारी ने सुरेंद्र तेवतिया व अन्य अतिथियों का पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर बच्चू तेवतिया, बेगराज सरपंच, राजे नंबरदार, पंडित राम नारायण मेम्बर, विरेंद्र नंबरदार, विरेंद्र जेलदार, पूर्व सरपंच सबर, निरंजन सिंह मेम्बर, हंसराज सिंह, भूपेश रावत, सुरेंद्र हुड्डा मच्छगर,चौ. भीम सिंह, डाक्टर भोले सिंह, सतीश पहलवान, बिरजू सरपंच, लखन अलावलपुर, शेर सिंह, राजबीर पहलवान, मुख्तयार सिंह सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।