खेल मंत्री संदीप सिंह ने 73वे गणतंत्र समारोह में बेहतर कार्य करने वाले लोगों, अधिकारियों व कर्मचारियों को किया सम्मानित             

0
871
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 26 जनवरी। 73वें गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने सामाजिक सेवाओं में बेहतर कार्य करने वाले विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों सम्मानित किया।

सम्मानित होने वालों में सिविल सर्जन डॉ विनय गुप्ता, डॉ असीम दास डीन ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, डॉक्टर शैलेंद्र सिंह दहिया, डॉक्टर पुनीता हसीजा, डॉक्टर सुरेश अरोड़ा, डॉ वंदना मौर्य, डॉ शिवाली श्योकंद, लैब टेक्नीशियन टेक्नीशियन ऋषि राज गौतम, लैब टेक्नीशियन सतपाल, पंकज राजपूत, खेल निदेशक सरकार तलवार, स्वर्ण पदक विजेता मनीष नरवाल, कांस्य पदक विजेता सिंह राज अधाना, कुमारी मोनल कुकरेजा, एथलेटिक्स रंजीत भाटी, तलवारबाजी हिमांशु नेगी को सम्मानित किया गया।

सामाजिक संस्थाओं में डॉक्टर जेसी भालचंद्र, मानव रचना शिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि, प्रशासन के साथ एससीआर पार्टनरशिप के रूप में कार्य करने वाले आइओसीएल, एनएचपीसी के प्रतिनिधि, जगदीश सहदेव असिस्टेंट गवर्नर रोटरी क्लब, विक्टोरा टूल्स प्राइवेट लिमिटेड के एचएस बंगा, भारत विकास परिषद के प्रधान श्री प्रदीप पाडिया, मनोज तानिया, व्यापार मंडल के प्रधान राजेश भाटिया दिव्यांश अत्री, सर्वोदय अस्पताल के डॉक्टर अंशु गुप्ता, मॉर्निंग हैल्थ क्लब के पदाधिकारी, मिरकल चैरिटेबल सोसायटी के पदाधिकारी, एसओएस विलेज चिल्ड्रन, लोक उत्थान क्लब के पदाधिकारी, श्रीमती प्रियंका गर्ग, तूलिका तनेजा मास्टर ट्रेनर, श्रीमती एकता रमन मीडिया पार्टनर, श्रीमती निर्मल धामा वरिष्ठ समाजसेवी,  नया सवेरा की अंजली, रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य योगेश सहल, सेक्टर -7 के हरीचंद गर्ग, एसिस्टेंट प्रोफेसर सुप्रिया ढांडा अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़,डीआईपीआरओ सोशल मीडिया सेल से राहुल दीक्षित व निशांत, सफाई निरीक्षक बिशन स्वरूप तेवतिया, बृजमोहन शर्मा, चालक बसंत, लिपिक हरिओम दलाल, कंप्यूटर ऑपरेटर देवेंद्र कुमार, चालक तरूण कुमार, नमिता राकेश, जिला खेल अधिकारी जगबीर सिंह, डीडी पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉक्टर नीलम आर्या, दक्षिण दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता अमित कम्बोज, सब डिविजनल अभियंता विनय सिंह सिकारवर, उप अधीक्षक श्रीमती लक्ष्मी रानी, कोऑर्डिनेटर विकास कुमार पुलिस विभाग के  ईएसआई शहीद अहमद,पीएसआई ममता, सिपाही मनोज कुमार, सिपाही सुशील कुमार, एएसआई राजबीर, एसआई अश्वनी, सिपाही रहीश, एसआई उमेश कुमार, एसआई ब्रह्म, एएसआई कमल चन्द, एएसआई अनीता, मुख्य सिपाही जसविंदर, एसआई मनोज कुमार प्रधान सिपाही राकेश कुमार, एएसआई रमेश चंद्र सिपाही संदीप, सिपाही आजाद, एसआई बबीता, एसआई प्रदीप कुमार, एचसी मानसिंह को बेहतर सेवाएं देने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here