Faridabad News, 25 Feb 2019 : सेक्टर-21 ए स्थित एंजेल पब्लिक स्कूल में स्प्रिंग कार्निवाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन धीरेन्द्र राघव मुख्यतिथि के रुप उपस्थित रहे। इस अवसर पर साइंस एग्जीबिशन, गेम्स,फूड, फन विद नॉलेज जैसे इवेंटों का आयोजन किया गया। साइंस एग्जीबिशन में 9वी कक्षा से लेकर के 12वीं क्लास के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत चेयरमैन धीरेन्द्र राखव ने द्वीप प्रज्जवलित कर की। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल शशी राघव ने स्वागत भाषण में कहा कि स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ही इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन स्कूल में होता रहता है। कार्यक्रम में चेयरमैन धीरेन्द्र राघव ने बच्चों के द्वारा लगाई साइंस प्रदर्शनी का अचलोकन किया। बच्चों ने जहां प्लांटेशन डेजर्ट, राख से बिजली, फायर अलार्म, सेफ्टी अलार्म, वर्षा जल संचयन, संसाधन प्रबंधन, ऊर्जा संरक्षण, स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, हाइड्रोपेनिक्स और जैविक खेती, हरे कचरे से सीएनजी निर्माण, कूड़ा प्रबंधन, मिनी बायोगैस प्लांट आदि मॉडल प्रस्तुत किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक परिधानों में सजकर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विद्यालय के शिक्षकों ने हिंदी गीतों को अपने सुरों में सजाया। शनिवार सुबह स्कूल में कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। किसी ने हिंदी गीत पर डांस किया तो छात्राओं ने सामूहिक डांस की प्रस्तुति दी। बच्चों के कार्यक्रम देख अभिभावकों एवं शिक्षकों ने खूब सराहना की। मुख्यतिथि धीरेन्द्र राघव ने स्प्रिंग कार्निवाल में संबोधित करते हुए कहा कि साइंस एग्जीबिशन, गेम्स, फूड, फन विद नॉलेज जैसे इवेंटों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं बधाई देता हूं। वहीं खासकर साइंस एग्जीबिशन में बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल बनाए है। जिसके लिए स्कूल प्रिंसिपल शशी राघव और स्कूल स्टाफ बधाई के पात्र है। इस मौके पर गेम्स में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।