फरीदाबाद : अखिल भारतीय तेरापंथ युवा परिषद द्वारा आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में प्यारी ओर मासूम चेहरे सी नन्ही सृष्टि गुलाटी को सम्मानित किया गया। सृष्टि गुलाटी को रक्तदान के प्रति लोगो को जागरूक करने के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ एम.एल.ए. सीमा तिरखा के द्वारा किया गया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन सेक्टर 10 तेरापंथ भवन में किया गया। नन्ही सृष्टि गुलाटी द्वारा अपने चंचल ओर मासूम अंदाज में रक्तदान के प्रति सभी को जागरूक करने हेतु एक वीडियो संदेश दिया। सेक्टर 10 तेरापंथ भवन में सृष्टि द्वारा सभी के समक्ष रक्तदान को लेकर एक छोटी सी स्पीच दी गई।
चेहरे पर मुस्कान तेरापंथ ने किया सम्मान।
मासूम चेहरे पर ऐसी मुस्कान खिलखिला दे सारा जहांन।
अपने मासूम अन्दाज में उपस्थित लोगों को कहा गया कि सभी को मिलकर रक्तदान करना चाहिए। सृष्टि गुलाटी ने कहा कि हम सभी को रक्तदान करने से डरना नही चाहिए। रक्तदान करने से दो ज़िन्दगी बचती है। नन्ही बेटी ने कहा कि जब मेरे पापा भी रक्तदान करते हैं तो में नही डरती आप सब भी नही डरना ओर जायदा से ज्यादा रक्तदान करना। शिविर में उपस्थित सभी लोगो ने कहा की नन्ही बेटी ने बहुत ही अच्छे और चंचल अंदाज में लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। प्रेसिडेंट विवेक बैद ने कहा कि बच्चे की आवाज सभी के दिल तक जाती है। विनीत बैद ने कहा कि हम सभी बेहद खुश हैं कि हमारे रक्तदान शिविर में यह बेटी आई और सभी को अच्छा कार्य करने के प्रति जागरूक किया। इस रक्तदान शिविर में 108 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। तेरापंथ भवन में उपस्थित सभी महिलाओं ने मिलकर सृष्टि बिटिया को प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। सेकेट्री जीतेंद्र ने कहा कि सभी ने मिलकर इस आयोजन को सफल किया। तेरापंथ युवक परिषद फरीदाबाद में बहुत ही नेक कार्य करती हैं।