February 21, 2025

एसएसएफ ग्रुप द्वारा अपने तीसरे कार्यालय का उद्घाटन

0
321
Spread the love

Faridabad News, 07 Feb 2019 : एसएसएफ ग्रुप फरीदाबाद द्वारा आज एक कदम आगे बढ़ाते हुए अपने तीसरा कार्यालय का उद्घाटन कर दिया। इस कार्यालय का शुभारंभ शहर के जाने माने बिजनेसमैन और इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट वेट लिफ्टर गुरदीप बक्शी के ऑफिस सेक्टर 17 मकान नम्बर 1151 में हुआ इस विशेष अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में सेंट्रल थाने के एसएचओ राजदीप, बाबा राम केवल, वरुण श्योकंद, एस एस एफ प्रेसिडेंट राजेश वशिष्ठ उर्फ बिल्लू जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर एस एस एफ कॉर्डिनेटर कैप्टन गुरदीप बख्शी एस एस एफ कोऑर्डिनेटर ने आये हुए सभी महानुभावों का बुके द्वारा स्वागत किया। वहीं रिबन काटकर इस कार्यालय का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर सेंट्रल थाने के एसएचओ राजदीप मोर ने संस्था को बधाई देते हुए कहा कि समाज और स्मार्ट सिटी को सुरक्षित रखने के लिये पुलिस हमेशा ही अपना कर्तव्य पालन करने का प्रयास करती रहती है। ऐसे संस्था से जुड़े शहर के मौजिज लोग अगर एक साथ आकर समाज में हो रहे क्राइम के ग्राफ को कम करने में पुलिस का सहयोग करते है। इससे और बड़ी क्या बात हो सकती है। इस मौके पर गुरदीप बक्शी ने कहा कि शहर को सुरक्षित और सेफ रखना केवल पुलिस का ही काम नही है हम सब अगर अलर्ट रहे तो क्राइम अपने आप कम हो जायेगा। सभी लोगो को एक दुसरे के प्रति हेल्पफुल होना पड़ेंगा। सिटी को क्राइम मुक्त बनाने के लिये संस्था का यें जो आज तीसरा कार्यालय खुला है। यहाँ कभी भी किसी भी समय क्राइम से संबंधित समस्या लेकर आ सकता है। इस मौके पर उद्योगपति पीएस बक्शी और रिचा बक्शी सहित कई लोग मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *