Faridabad News, 14 Sep 2020 : गांव मोहना स्थित गौशाला में पिछले 2 दिनों में 10 गायों की मौत के बाद सोमवार को पृथला क्षेत्र के विधायक एवं चेयरमैन नयनपाल रावत ने बल्लभगढ़ की एसडीएम अपराजिता, खंड विकास अधिकारी प्रदीप शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गौशाला का निरीक्षण किया और गायों की मौत को लेकर जांच के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान गौशाला में अव्यवस्थाओं को देखकर विधायक नयनपाल रावत ने वहां व्यवस्था देखने वाले कर्मचारियों को सख्त लहजे में गायों के सही रखरखाव हेतु निर्देश भी दिए। इस मौके पर विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय को मां का दर्जा दिया गया है, ऐसे में इनकी सेवा और रक्षा करना हम सभी दायित्व बनता है। उन्होंने गौशाला के कर्मचारियों से कहा कि गौशाला में गायों के खान-पान व रखरखाव के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं होनी चाहिए और अगर किसी चीज की कमी है तो वह बेशक प्रशासनिक अधिकारी अथवा उन्हें सूचित कर सकते है। उन्होंने दो दिनों में 10 गायों की मौत पर चिंता जताते हुए इसकी जांच के लिए भी आदेश जारी दिए तथा कहा कि यदि किसी की लापरवाही से ऐसा हुआ है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी लगातार लोगों की भलाई के लिए कार्य कर रहे हैं, साथ ही गौशालाओं को लेकर भी मुख्यमंत्री विशेष ध्यान दे रहे हैं और इसको लेकर सख्त हिदायतें भी दी गई हैं। इस अवसर पर बल्लभगढ़ की एसडीएम अपराजिता ने कहा कि आज गौशाला का निरीक्षण किया गया है और वहां सभी व्यवस्थाओं की जांच की गई है इसके अलावा प्रशासन दो दिनों में हुई 10 गायों की मौत को लेकर जांच कर रहा है, इसमें जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर मोहना गांव के पूर्व सरपंच दानी, हुकम बघेल, रणवीर मेम्बर, राजबीर सिंह, शिवराम पंडित, ज्ञान कौशिक, यशपाल अरोड़ा सहित अनेकों ग्रामीण व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।