Faridabad News, 26 Jan 2019 : संभार्य फोर्थ थियेटर फेस्टिवल के आखरी दिन नाटक भोला राम का जीव का मंचन किया गया। नाटक की शुरुवात फरीदाबाद की CTM श्रीमती बलिना ने शुक्रवार देर शाम सेक्टर 12 स्थित हूडा कंवेंशन सेंटर में दीप जला कर किया। नाटक के माध्यम से निर्देशक आदित्य कृष्ण मोहन ने भारत मे ज़मीनी स्तर पर फैले भरस्टाचार पर कटाक्ष करते हुए लोगो को हँसने पर मजबूर कर दिया । नाटक में मनीष, रजत , रोहित केसरी, नरेश , जीना, अरुण राठौर, तैयब, खुशी, ग्यानदा नलवा, अमित शर्मा, अभिषेक देशवाल, रोहित ने हिस्सा निभाया। इस नाटक में शुरूरवत में यमलोक में यमराज और चित्रगुप्त की एक आत्मा के खो जाने पर चिंता को दिख़या गया साथ कि उस आत्मा को ढूढ़ने के लिए नारदमुनि को धरती पर भेजा जाता है जहाँ उन्हें भरस्टाचार और धोके बाजी से परिचित होना पड़ता है, उर उन्हें पता लगता है कि भोला राम की आत्मा भरस्टाचार के कारण उसकी पेंशन न मिले के कारण यहां फसी हुई है , नारद मुनि उसकी पेंशन शुरू करवाते हैं और आत्मा को ले जाते हैं।आयोजन के दाैरान फरीदाबाद में रंग मंचन से जुड़े कलाकार मुकेश भाटी और राधा भाटी को संभार्य फाउंडेशन की तरफ से सम्मानित किया गया। संभार्य फाउंडेशन के एमडी अभिषेक देशवाल ने बताया कि बताया की इस आयोजन में हरियाणा कला परिषद, फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, सोनू नव चेतना फाउंडेशन, जज्बा फाउंडेशन, सर्वोदय हॉस्पिटल, आरम्भ एक नई शुरुआत और मिलन रेस्टुरेंट का सहियोग था और जल्द ही संभार्य फाउंडेशन अपने नए नाटको के साथ फिर लौटेगा।