February 22, 2025

स्टार बज ने की ‘इंडियाज स्टाइल आइकन’ कैलेण्डर 2019 की प्री ओपनिंग

0
236
Spread the love

Faridabad News : स्टार बज ने वीरवार को होटल पार्क प्लाजा में ‘इंडियाज स्टाइल आइकन’ कैलेण्डर 2019 की प्री ओपनिंग की जिसमें मुख्य रूप से स्टाइल आइकन अमित तलवार, मॉडल मीनाक्षी दत्त, मॉडल एक्ट्रेस मोनिका कोहली, उपासना मारवाह, अबीर मल्होत्रा अप कमिंग मॉडल, रेशम शर्मा डिजाइनर, दीपा जैन, मॉडल शरोगनी चटर्जी, मॉडल दिनेश मोहन, मेकअप एक्पसर्ट अहाना छाबड़ा, आइकन एण्ड क्रूसेडर की नीतू सिंघल ने शिरकत की। स्टार बज की डायरेक्टर सीमा गुम्बर ने इस मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि स्टार बज यह अपना दूसरा इवेंट कलेंडर लॉच कर रहा है और पिछली बार की तरह इस बार भी कैलेण्डर 2019 की लॉचिंग धमाकेदार होगी। उन्होंने बताया कि इस बार कैलेण्डर में अलग-अलग फील्ड में एक स्टाइल आइकन बन चुके लोगों को जगह दी गई है और कुल 20 सेलेब्रिटी इस बार कैलेण्डर का हिस्सा होंगे। जिसमें एक्ट्रेस, एक्टर, मॉडल, डिजाइनर एवं बहुत कम समय में अपने क्षेत्र में एक स्टाइल आइकन बन चुके युवाओं को भी इस कैलेण्डर में जगह दी गई है। स्टार बज की डायरेक्टर सीमा गुम्बर ने बताया कि इस बार कैलेण्डर लॉचिंग की जो तारीख तय की गई है वह 21 अक्तूबर है। उन्होंने सभी सेलेब्रेटीज का ‘इंडियाज स्टाइल आइकन’ कैलेण्डर 2019 की प्री ओपनिंग में आने पर आभार जताया और कहा कि स्टार लगातार अपने प्रयास बनाए रखेगी और अपनी कैलेण्डर लॉचिंग की इस कड़ी को निरंतर जारी रखेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *