राष्ट्रीय महिला जागृति मंच और देव मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा स्टार टीचर अवार्ड 2020 आयोजित

0
1695
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 Sep 2020 : राष्ट्रीय महिला जागृति मंच ओर देव मानव सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 7 सितंबर को “स्टार टीचर अवार्ड 2020” का आयोजन किया गया। यह आयोजन फरीदाबाद के सेक्टर 8 में स्थित गवर्मेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानाचार्य जयप्रकाश के संयोजन में किया गया। स्टार टीचर अवार्ड 2020 में प्रत्येक सरकारी स्कूल से 5 श्रेष्ठ अध्यापकों को ओर प्रधानाचार्य को सम्मानित किया जाना तय हुआ है। इस श्रृंखला में फरीदाबाद के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में संगठन की संस्थापक व राष्ट्रीय चेयरपर्सन अम्बिका शर्मा, फरीदाबाद जिला अध्यक्ष नीलम चौधरी, जिला संयोजक रेनू बाला द्वारा प्रधानाचार्य जयप्रकाश, प्रवक्ता व संयोजक श्रीमती कुसुमलता, श्रीमती अंजू मदान, डालचंद, भुवनेश्वर प्रसाद, श्रीमती सुमन को “स्टार टीचर अवार्ड 2020” से सम्मानित किया गया। अम्बिका शर्मा द्वारा 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर ही फरीदाबाद के सिकरोना गाँव में स्थित सिनियर सेकेंड्री स्कूल में स्कूल के निदेशक डॉ. तेजपाल शर्मा, प्रिंसिपल जगमाल कौशिक, अध्यापक निरंजन कुमार, अध्यापिका कल्पना भारद्वाज, प्रमिला कौशिक, बलराम सागर को भी “स्टार टीचर अवार्ड 2020” से सम्मानित किया गया था। बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी स्थित रावल किड्स पैराडाइस स्कूल में प्रधानाचार्य श्रीमती रचना बिंद्रा, अध्यापिका संगीता रानी, अमरप्रीत कोर, खुशबू चौधरी, मोना शर्मा, सीमा डागर को भी “स्टार टीचर अवार्ड 2020” से सम्मानित किया गया।

संगठन की संस्थापक राष्ट्रीय चेयरपर्सन अम्बिका शर्मा जी ने राष्ट्रीय स्तर पर स्टार टीचर अवार्ड का आयोजन किया हुआ है। देश भर से अवार्ड के लिए आवेदन आये हुए हैं और लगभग 200 से ज्यादा अध्यापकों, प्रधानाचार्य, स्कूल निदेशकों को अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। अध्यापक गण को देव मानव सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय सलाहकार एडवोकेट महेंद्र वशिष्ट जी, राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की संस्थापक चेयरपर्सन अम्बिका शर्मा जी, हरियाणा युवा अध्यक्ष पवन शर्मा जोंटी जी, फरीदाबाद जिला अध्यक्ष नीलम चौधरी जी, जिला संयोजक रेनू बाला जी द्वारा सम्मानित किया गया।

अम्बिका शर्मा जी का कहना है कि हमारे जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है और अध्यापक शिक्षा का अहम पहलू है। अध्यापकों द्वारा हमारे देश के बच्चों का भविष्य सँवारा जाता है। हमें हमेशा अध्यापकों का सम्मान करना चाहिए और उन्हें पुरस्कार से सुशोभित करना चाहिए। हमें बहुत खुशी है कि हमारे संगठन द्वारा अध्यापकों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा रहा है। ऐसे पुरस्कार अध्यापकों में हौसला भरते हैं जिससे शिक्षा प्रणाली में सुधार आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here