Faridabad News, 05 Nov 2018 : आपको बताते चलें कि फरीदाबाद मथुरा रोड स्थित सुरक्षा उपकरणों बनाने वाली विश्व विख्यात स्टार वार कंपनी के निदेशक डॉक्टर एस के गोयल ने जनवरी माह से अब तक फरीदाबाद पुलिस को 60 बुलेट प्रूफ जैकेट सहायता दे चुके हैं। आज 20 बुलेट प्रूफ जैकेट और हैडगार्ड दिए हैं यह 20 जैकेट हरियाणा एसटीएफ के लिए दिए गए हैं।
बाकी 60 फरीदाबाद पुलिस के पास ही रहेंगे उन्होंने एक मोर्चा भी दिया है जिसका मतलब होता है कि एक सुरक्षित आड़ ,,,,जब भी कोई आतंकी घटना होती है तो हम इस मोर्चा को कहीं पर भी डिस्पले कर इसकी आड़ में छुपकर अपना बचाव करते हुए आतंकी को ढेर कर सकते हैं।
इस मौके पर श्रीमान पुलिस आयुक्त को बुलेट प्रूफ जैकेट भेंट करते वक्त स्टार वायर कंपनी के महाप्रबंधक रविंद्र भारद्वाज, सुप्रसिद्ध प्रख्यात कवि दिनेश रघुवंशी, सुप्रसिद्ध शिक्षाविद सीबी रावल, एसटीएफ इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, डीएलएफ क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर नवीन पाराशर रीडर निहाल सिंह मौजूद रहे।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि इस मौके पर श्रीमान पुलिस आयुक्त ने स्टार वायर के निदेशक डॉक्टर एस के गोयल का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप निस्वार्थ भाव से पुलिस का सहयोग करके अप्रत्यक्ष रूप से समाज का भला और सीधे तौर पर पुलिस और प्रशासन का सहयोग कर कानून के हाथ मजबूत कर रहे हो। यह स्टार वर कंपनी का एक सराहनीय कार्य है।