Faridabad News, 18 Jan 2021 : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि शहर में विकास कार्यों को बेहतर व तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए शहर को स्मार्टसिटी परियोजना में शामिल किया गया है। ऐसे में इस स्कीम के तहत सभी विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें ताकि लोगों को इनका लाभ मिल सके। उन्होंने इस स्कीम के तहत विकसित की जा रही बडख़ल झील के कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी भी जाहिर की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर सोमवार को फरीदाबाद स्मार्टसिटी एडवाईजरी फोर्म की मीटिंग में निर्देश दे रहे थे।
मीटिंग में उन्होंने कहा कि शहर में अंडरग्राऊंड बिजली व्यवस्था व बिजली के खंभों की शिफ्टिंग के कार्य में भी तेजी लाई जाए। इस पर स्मार्टसिटी की सीईओ गरिमा मित्तल ने कहा कि शहर में स्मार्टसिटी के तहत 20 किलोमीटर की सडक़ों पर अंडरग्राउंड तार बिछाने का कार्य होना है और अब तक इसका 50 प्रतिशत कार्य पूरा भी हो चुका है। इस दौरान मीटिंग में उन्होंने शहर में स्मार्टसिटी योजना के तहत इंटीग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, सेक्टर 21बी के स्मार्ट पार्क, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, 10 स्थानों पर ई-टॉयलेट, ओपन एयर स्मार्ट जिम सहित कई कार्य पूरे हो चुके हैं। इसके साथ ही सडक़ों का निर्माण और कई परियोजनाओं की डीपीआर भी तैयार की गई है। मीटिंग में इन सभी परियोजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि शहर में मैट्रो के 70 पीलरों व 20 बीम पर विजुवल आईडेंटिटी पैनल लगाकर सौंदर्यकरण का कार्य किया जाएगा। इसे साथ ही शहर में चार स्थानों पर स्कल्पचर भी तैयार किए जाएंगे। इनमें आईटीआई चौक पर अर्जुन को गीता का संदेश देते हुए, सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति, शहीद भगत सिंह चौक पर शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू और महात्मा गांधी का स्कल्पचर भी तैयार किया जाएगा। मीटिंग में स्मार्टसिटी से संबंधित अन्य पेयजल, सीवरेज, स्ट्रीट लाईट, पार्क, मल्टीलेवल कार पार्किंग, स्मार्ट क्लासरूम, आप्टिकल फाईबर नेटवर्क व सडक़ों सहित कई अन्य परियोजनाओं की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा, नरेंद्र गुप्ता, नयन पाल रावत, राजेश नागर, जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी, मंडल आयुक्त संजय जून, उपायुक्त यशपाल, सीईओ स्मार्ट सिटी गरिमा मित्तल, एडमिनिस्ट्रेटर एचएसवीपी प्रदीप दहिया, एडीसी सतबीर मान, जिला परिषद सीईओ अमरदीप जैन सहित संबंधित विभागों के आला अधिकारी विशेष तौर पर उपस्थित थे।