स्टारवायर लिमिटेड ने एसटीएफ़ हरियाणा पुलिस को 1 दर्जन जीवन रक्षक जैकेट्स उपहार में दीं

0
1130
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 Oct 2018 : सुरक्षा उपकरणों को निर्माण करके पूरे विश्व में अपनी धाक जमाने वाली कम्पनी स्टारवायर लिमिटेड ने एसटीएफ़ हरियाणा को 1 दर्जन जीवन रक्षक जैकेट्स उपहार में दीं। स्टारवायर लिमिटेड पूर्व में भी अपने जीवन रक्षक उपकरण पुलिस विभाग को भेंट करती रही है। कम्पनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ एसके गोयल ने मथुरा रोड़ स्थित प्लांट में फ़रीदाबाद के पुलिस कमिश्नर अमिताभ ढिल्लो को उपकरण सौंपे तथा कहा कि कम्पनी अपने सामाजिक दायित्वों को बखूबी निभाती है। पूर्व में भी लगभग 50 जैकेट्स और हेलमेट्स पुलिस विभाग को भेंट किये गए है। पुलिस कमिश्नर ने कंपनी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एफआईए के पूर्व प्रधान और प्रसिद्ध उद्योगपति सज्जन जैन और विश्व प्रसिद्ध कवि दिनेश रघुवंशी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here