February 22, 2025

स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

0
102
Spread the love

Faridabad News, 18 Jan 2021 : डीएवी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी 2021 को यूथ रेड क्रॉस और स्वामी विवेकानंद सेल के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| इस प्रतियोगिता में हरियाणा के तमाम जिलों के महाविद्यालयों ने हिस्सा लिया जिसमें प्रमुखता से जींद, रोहतक, कैथल, सोनीपत, यमुनानगर, अम्बाला, फरीदाबाद, पलवल , हिसार, इत्यादि जिले रहे। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के लिए कई सारी प्रतियोगिताओ रखी गई जैसे कि पोस्टर, डॉक्यूमेंट्री, स्लोगन, निबंध और विभिन्न महाविद्यालयों ने इसमें अपनी अपनी एक से बढ़ कर एक एंट्री भेजी और बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर विद्यार्थियों ने काफी उत्कृष्टता से अपनी एंट्री में अपनी कला एवं ज्ञान का परिचय दिया।

डॉक्यूमेंट्री प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वैश्य महिला महाविद्यालय रोहतक ने प्राप्त किया व डीएवी शताब्दी महाविद्यालय की बीए की छात्रा मुस्कान द्वितीय स्थान पर रही। निबंध लेखन प्रतियोगिता में केएल मेहता दयानंद महाविद्यालय फरीदाबाद की बीए की छात्रा काजल रावत प्रथम रही व महिला गवर्नमेंट महाविद्यालय रतिया की छात्रा रचना द्वितीय एवं डीएवी महाविद्यालय फरीदाबाद की छात्रा मुस्कान तृतीय रहीं।स्लोगन लेखन में सरस्वती महाविद्यालय पलवल की पार्वती प्रथम व डीएवी महाविद्यालय यमुना नगर की छात्रा अनुष्का द्वितीय रही। पोस्टर मेकिंग में डीएवी महाविद्यालय की अंकिता प्रथम व वैश्य महाविद्यालय रोहतक की छात्रा नलिनी गुप्ता द्वितीय रही।डीएवी कॉलेज की प्राचार्य डॉ सविता भगत जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी जैसे व्यक्तित्व बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकते हैं अतः इन दिनों को एक प्रेरणा दिवस बनाकर छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देनी चाहिए।डी ए वी के यूथ रेड क्रॉस की सलाहकार डॉ विजय वंती और डॉक्टर नीरज सिंह तथा स्वामी विवेकानंद कोष की इंचार्ज डॉ अर्चना सिंघल ने कहा कि आज के समय में ऐसे कार्यक्रम बच्चों को नई दिशा प्रदान करते हैं और इस कार्यक्रम का युवाओं के जीवन पर अत्यन्त गहरा प्रभाव पड़ेगा उन्हें जीवन पर्यंत प्रेरणा मिलेगी |

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *