फरीदाबाद में राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता एक नवंबर से

0
1277
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 Oct 2018 : शिक्षा विभाग की ओर से एक नवंबर से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित जा रही है। इसमें लड़के और लड़कियों के अंडर 17 और 19 आयुवर्ग के मुकाबले होंगे। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब 450 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोतिगा में हिस्सा लेंगे।

इसे अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को अधिकारियों की एक बैठक हुई। मैच के सफलतापूर्ण आयोजन के लिए 30 अधिकारियों को तैनात किया गया है। विभिन्न जगहों पर होंगे मुकाबलेलड़के और लड़कियों के मुकाबले अलग-अलग जगहों पर होंगे। लड़कों का मुकाबला सीकरी स्थित रतन कॉनवेंट स्कूल में होगा। जबकि लड़कियों का मुकाबला नहर पार एसआरएस अंतरराष्ट्रीय स्कूल में कराने का निर्णय लिया गया है। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार 10 मीटर एयर पिस्टल का मुकाबला एसआरएस स्कूल में होगा। जबकि अन्य मुकाबला रतन कॉनवेंट में होने की संभावना है।
राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सोमवार को शिक्षा विभाग में तैनात खेल अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान सभी अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई। इसके साथ ही खिलाडिय़ों के रुकने की जगह बताई गई। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली लड़कियां ओल्ड फरीदाबाद राजकीय स्कूल, सेक्टर 15 अजरौंदा राजकीय स्कूल और एनआईटी पांच स्थित राजकीय कन्या विद्यालय में रुकेंगीं। जबकि लड़कों का रुकने की व्यवस्था सीकरी राजकीय स्कूल, झाड़सेंतली राजकीय स्कूल और भनकपुर राजकीय स्कूल में रुकने की व्यवस्था की गई है। खिलाडिय़ों के लिए परिवहन की व्यवस्थामैच के दौरान खिलाडिय़ों को जाने आने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए, इसलिए स्कूली बसों को लगाया गया है। यह बस मैच के शेड्यूल के अनुसार खिलाडिय़ों को ले जाएगी। उन्हें रुकने के स्थान तक छोड़ेगी। भोजन की व्यवस्था विभाग की ओर से की जाएगी। शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी बुद्धिराज धनखड़ के अनुसार टूर्नामेंट के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खिलाडिय़ों की संख्या अधिक होने के कारण दो जगह पर मैच होगा, ताकि निर्धारित समय पर मैच समाप्त किया जा सके। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब साढ़े चार सौ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसमें विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here