राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता फरीदाबाद में 27 अगस्त से : उपायुक्त जितेंद्र यादव

0
662
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 23 अगस्त। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि फरीदाबाद में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 27 से 29 अगस्त तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, शूटिंग व कुश्ती खेलों का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदेश भर के लगभग 2200 खिलाड़ी भाग लेंगे।

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रमेश वर्मा ने बताया कि उपायुक्त जितेंद्र यादव के कुशल मार्ग दर्शन में प्रशानिक और खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा बेहतर तरीक़े के साथ आपसी तालमेल बनाकर राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता की सभी तैयारियां कर ली जाएगी।

इस राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय सेक्टर-12 के खेल परिसर में किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आगामी 26 अगस्त को अपनी रिपोर्ट जिला खेल कार्यालय सेक्टर-12 खेल परिसर में करनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here