February 21, 2025

राज्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने किया बूस्टिंग स्टेशन का शिलान्यास

0
55
Spread the love

Faridabad News, 15 Sep 2018 : जनस्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी राज्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने गांव भनकपुर में बूस्टिंग स्टेशन का शिलान्यास किया। इस बूस्टिंग स्टेशन से फरीदाबाद जिले के 17 गांवों में निर्बाध जलापूर्ति होगी।

डा. बनवारी लाल ने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को अच्छी गुणवत्ता का पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से फरीदाबाद व पलवल जिले के जलापूर्ति के अभाव वाले गांवों के लिए 184 करोड़ 30 लाख रूपये की परियोजना शुरू की गई थी, जिसके अन्तर्गत दोनों जिलों के 84 गांवों को निर्बाध रूप से पेय जलापूर्ति होगी। इसमें 67 गांव पलवल जिले से तथा 17 गांव फरीदाबाद जिले से सम्बन्धित होगे।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 5 लाख 15 हजार 450 मीटर लम्बी पाईप लाईन बिछाई जायेंगी। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण किया तथा ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण की महत्वता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्वयं झाडू लगा कर श्रमदान किया तथा लोगों से स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में हर व्यक्ति को स्वच्छता व साफ-सफाई अपनानी चाहिए तभी वे अच्छे वातावरण में जीवनयापन कर सकते हैं और बीमारियों से बच सकते हैं।

इस अवसर पर जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियन्ता जगदीश जांगड़ा, सरपंच सचिव माड़ोतिया, पहलवान गंगा रामपाल मास्टर, सम्पूर्ण सिंह, महावीर, विजय सिंह, चिरंजी मैम्बर पंचायत, रघुवीर, पूर्व सरपंच डालचन्द रावत, खंदावली गांव के सरपंच निसार अहमद, कुलदीप शर्मा, शमशेर रावत, जोगिन्द्र राव एडवोकेट, फौजी शिवराम आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *