Faridabad News, 22 sep 2018 : केंद्रीय समाजिक न्याय एवं अधिकारिता राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर कल 23 सितम्बर को आयुष्मान भारत योजना का शुभारम्भ कल दोपहर 12 बजे फरीदाबाद के सिविल हस्पताल में विधिवत रूप से करेंगे। इस बात की जानकारी सिविल हस्पताल के सिविल सर्जन डाक्टर असरुदीन ने एक प्रेसवार्ता के ज़रिये दी। प्रेस को सम्बोधित करते हुए सिविल सर्जन ने बताया की केंद्र सरकार की इस योजना का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल राँची से वीडियो कांफ्रेसेंसिंग के ज़रिये करेंगे। उन्होंने बताया की इस योजना का लाभ जिले के करीब एक लाख चौंतीस हजार लोगो के परिवारों को मिलेगा जिन्हे चिन्हित किया गया है. इन लाभार्थियों में 17 हजार ग्रामीण क्षेत्रों के है जबकि बाकी लाभार्थी शहरी क्षेत्रों से है। उन्होंने बताया की इस स्कीम के तहत लाभार्थी को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा और पांच लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त में किया जाएगा। कल इस कार्यक्रम के शुभारम्भ को लेकर सिविल सर्जन द्वारा तमाम तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
Home Breaking News आयुष्मान भारत योजना का राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर करेंगे शुभारम्भ : सिविल सर्जन...