February 22, 2025

प्रदेश अध्यक्ष रविंदर सांगवान का उमेश भाटी के कार्यालय पर हुआ ज़ोरदार स्वागत

0
77552200
Spread the love

फरीदाबाद, 29 अगस्त। जननायक जनता पार्टी (JJP) आने वाले नगर परिषद और नगर निकाय के चुनावों में कम से कम आधी सीटों पर चुनाव लड़ेगी । वहीं फरीदाबाद नगर निगम चुनावों में हम 45 में से 22 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इसकों लेकर पार्टी आलाकमान लगातार मीटिंग कर रही है।

यह बात जेजेपी के प्रदेश युवा अध्यक्ष रवींद्र सांगवान ने फरीदाबाद अशोका एंकलेव में जेजेपी प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी के कार्यालय पर पहुंचकर मीडिया से बातचीत के दौरान कही। फरीदाबाद पहुंचने पर जेजेपी प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी ने सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश युवा अध्यक्ष रवींद्र सांगवान का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर ज़िला अध्यक्ष राजेश भाटिया, प्रेम सिंह धनखड, बेघराज नागर, अमर नर्वत, हातम अधाना. प्रदीप चोधरी, अनिल खुटेला, शास्त्री, अनिल भाटी, गगन सिसोदिया, जे पी चोधरी, रेखा चौहान, गजेंद्र भड़ाना, सत्येंद्र भाटी, पुनीत भाटी, अखिलेश यादव, श्याम सिंह, किशन पंडित, तरुण शर्मा, भुवनेश गर्ग, अमित भाटी, ब्रिजेश शर्मा, पांडेय, भूपेन्दर, रमेश प्रसाद, आशीष राजपूत, हिमांशु वर्मा के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत में जेजेपी के प्रदेश युवा अध्यक्ष रवींद्र सांगवान ने कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार अपने पांच साल पूरे करेगी. साथ ही सांगवान ने एक और बड़ा दावा करते हुये कहा कि जेजेपी राजस्थान में आने वाले विधानसभा चुनाव लड़ेगी और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला एनडीए का बड़ा चेहरा बनेंगे। रवींद्र सांगवान ने हरियाणा में बढ़ती बेरोजगारी पर कहा कि जेजेपी ने निजी क्षेत्रों में युवाओं के लिए 75 फीसदी आरक्षण का वादा किया था. उस वादे को पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले पंच सरपंचों के चुनाव हो या फिर जिला पार्षद के या फिर नगर निकाय के चुनावों में हमारा गठबंधन पूरी मजबूती के साथ मिलकर लड़ेगा। टिकट के बंटवारे वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन में काफी तालमेल है विपक्ष पार्टियां जनता के बीच केवल अफवाह फैला रहा है। लेकिन विकास की और बढ़ता हरियाणा अब काफी आगे बढ़ चुका है। इस मौके पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी ने कहा कि आने वाले नगर परिषद और नगर निकाय चुनावों को लेकर तिंगाव विधानसभा में जो भी पार्टी आलाकामान जिम्मेदारी देगी उसे वह कार्यकर्ताओं के साथ पूरी मजबूती के साथ जेजेपी को आगे लाने में पूरा करेंगे। जजपा का संगठन बेहद मजबूत है। आने वाले नगर परिषद और नगर निकाय के चुनावों में तिंगाव विधानसभा से जो भी पार्टी उम्मीदवार खड़ा करेंगी। उसे जिताकर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। इस मौके पर कई बार कार्यकार्ताओं ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और ताऊ देवी लाल जिंदाबाद के नारे लगाए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *