प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी ने सराय थाने के नए प्रभारी सुरेंद्र कुमार का किया स्वागत

0
531
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 Sep 2022 : सराय थाने में नए थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया। प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी जी और टीम ने सराय थाना  सेक्टर-37 के नए थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार का फूलो का बुके देकर स्वागत किया है। करीब आधे घंटे शिष्टाचार भेंट के दौरान एरिया की  कई समस्याओं  को लेकर बातचीत हुई। नए इंचार्ज के रुप में आए थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार  ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि क्षेत्र में सुरक्षा चाक चौबंद रहे । चेन स्नैचर लूटपाट सहित अन्य कई अवैध कार्यों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। अवैध कार्य करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। चिन्हित कर उन सभी पर निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सेक्टर-37 के प्रबुद्ध लोगों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि क्षेत्र में शांति व अपराध पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की कोशिश होगी। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी ने कहा कि  सराय क्षेत्र काफी बड़ा है। और दिल्ली से सटा हुआ है। जिसके कारण सुरक्षा को लेकर कई बार सवाल उठते रहे है। नए थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार से उन्होनें कहा कि सेक्टर-37 के साथ लगते बाई पास पर नाका लगाना बहुत जरुरी है। ताकि असामाजिक तत्वों के लोगों पर नजर रखी जा सके। वहीं पुलिस राइडर मार्केट ,स्कूलों के बाहर और बैंकों के बाहर  राउंड लगाते रहे। जिस पर थाना प्रभारी ने पूरा भरोसा दिलाया और कहा कि पुलिस की ऑंख जो है आम पब्लिक होती है।  आम पब्लिक भी अलर्ट रहे। और चौकन्ना रहे।स्वागत करने वालों में सतबीर पहलवान , जे पी चोधरी, भूपेन्दर कुमार , यतेंदर कुमार, रमेश प्रसाद , प्रवीन शर्मा , संजय श्रीवास्तव आदि मोजुद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here