February 22, 2025

पंजाबी बाडा में जल्द बनेगी गलियां, नई सीवर लाइन डालकर गंदे पानी से मिलेगा स्थानीय लोगो को छुटकारा: मूलचंद शर्मा

0
IMG-20220101-WA0083
Spread the love

बल्लभगढ़, 01 जनवरी। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि पंजाबी बाडा में खराब गलियां जल्द बनेगी, बिजली के नए पोल लगेंगे और नई सीवर लाइन डालकर गंदे पानी से स्थानीय लोगो को छुटकारा मिलेगा ।

पंजाबी बाडा में गलियों के निर्माण कार्य के शुभारंभ के मौके पर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि पंजाबी बाडा में जल्द ही नई  सीवर डालने के कार्य को कराया जाएगा और पंजाबी बाड़े में बिजली के खम्बे भी लगभग 15 दिन में लगवा दिए जाएंगे वही कुछ गलियों का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा कराया जा रहा है। परिवहन मंत्री श्री शर्मा ने इस मौके पर लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि बल्लबगढ के सभी बाड़ों में सीवर और पानी का कार्य पूरा करा दिया गया है।बल्लबगढ में विकास कार्यों को लेकर वे स्वमं नजर रखते है। इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वे पंजाबी बाड़ा में साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करें। इस मौके पर टिपरचंद शर्मा, पार्षद हरप्रसाद गोड़, राकेश गुर्जर, बंसी मेहता, पारस जैन, सुभाष लाम्बा, सोनू ठुकराल, कपिल, लखन बैनीवाल, राहुल अरोड़ा, प्रिंस, मोनू अरोड़ा, योगेश शर्मा, बबली प्रधान सहित कालोनी के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *