February 21, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत कर इस क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करें : नरेंद्र गुप्ता

0
25741
Spread the love

Faridabad News, 07 Oct 2019 : देश व प्रदेश की भाजपा सरकार ने पिछले 5 साल के अपने शासनकाल में जहां विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं, वही पूरे विश्व में अपनी धाक जमा कर प्रत्येक भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा करने का काम भी किया है। उक्त विचार व्यक्त करते हुए फरीदाबाद विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज प्रत्येक भारतीय सीना चौड़ा करके यह कह सकता है कि उन्होंने पाकिस्तान जैसे नापाकदेश को मुंहतोड़ जवाब दिया है। नरेंद्र गुप्ता आज अपने जनसंपर्क अभियान के तहत नुक्कड़ सभाओं एवं स्वागत कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे। इस मौकों पर उपस्थित विशाल जन समूहों को संबोधित करते हुए नरेंद्र गुप्ता ने कहा की देश में प्रदेश में भाजपा सरकार से पहले तक आतंकवाद का नाम लेने पर प्रत्येक भारतीय का सिर से नीचे झुक जाता था लेकिन मोदी सरकार ने पाकिस्तान को करारा जवाब देकर यह बताने का काम किया है कि भारतीय किसी से कम नहीं उन्होंने कहा की सर्जिकल स्ट्राइक मोदी सरकार का एक ऐसा कदम था जिसने प्रत्येक भारतीय में आत्मविश्वास की भावना को पैदा करने का काम किया है। नरेंद्र गुप्ता ने लोगों का आव्हान किया कि वह उन्हीं मोदी जी, मनोहर और कृष्ण पाल गूर्जर के दूत बनकर आपके बीच में आए हैं और वह आप सभी को यह विश्वास दिलाते हैं कि मोदी और मनोहर दूत को आपका आशीर्वाद मिलेगा और वह फरीदाबाद के सम्मान और विकास की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में फरीदाबाद में जबरदस्त विकास हुआ है लेकिन अभी इस विकास की लगातार जरूरत है और मेरा यह प्रयास होगा कि पिछले 5 सालों से लगातार चल रहे विकास कार्यों को और गति देकर फरीदाबाद क्षेत्र के लोगों को मेहर वह मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं जो कि उनका हक बनता है। नरेंद्र गुप्ता के अनुसार फरीदाबाद एक औद्योगिक नगरी है और इसकी पहचान उद्योगों से होती है उनका यह प्रयास होगा कि फरीदाबाद के उद्योगों न केवल विकास के पहिए लगे बल्कि उद्योगपतियों व मजदूरों की चली आ रही उन दिक्कतों को भी जड़ से खत्म किया जाए जिन को दूर करने के काम पिछले 5 सालों से चल रहे हैं। नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज देश में मोदी युगचल रहा है और हम सभी का यह दायित्व बनता है कि हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत कर इस क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करें। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि स्थानीय सांसद चौधरी कृष्णपाल गुर्जर लगातार इसक्षेत्र के विकास के लिए नई नई योजनाएं ला रहे हैं और जनता ने यदि उनको आशीर्वाद दिया तो इन योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचाने का काम नरेंद्र गुप्ता करेंगे। उल्लेखनीय है कि नरेन्द्र गुप्ता ने सोमवार को सुबह ओल्ड फरीदाबाद में आयोजित अग्रसैन जयंति समारोह में हिस्सा लिया और कहा कि महाराज अग्रसैन के सिंद्धांतों को सही मायने में लागू करने का काम प्रदेश की मनोहर लाल सरकार ने किया है। इस मौके पर आयोजक संस्था के प्रधान ईश्वर गोयल, उपप्रधान राजकुमार गुप्ता, सोनू मित्तल, भगवाना स्वीटस के बद्री प्रसाद, भगवत प्रसाद गोयल, अशोक गोयल, मुनीष मित्तल, सुमेर मित्तल के साथ साथ ओल्ड फरीदाबाद अनाज मंडी व्यापार मंडल,अग्रवाल धर्माथ प्याउ व पुस्तकालय समिति के सोनू मित्तल ने नरेन्द्र गुप्ता को खुला समर्थन देने की घोषणा की। नरेन्द्र गुप्ता को सोमवार को सैट्रल पार्कसेक्टर 15, सिही चौपाल, जिले की आर एम पी डाक्टर एशोशिएसन द्वारासेक्टर 11, सेक्टर 16 के कालाीबाडी मंदिर में दुर्गा पूजा महोत्सव, मार्केटवेलफेयर एशोशिएसन सेक्टर 15, बाटा पुल के नीचे ए सी नगर के निवासियों द्वारा आयोजित जनसमभा, सेक्टर 11 की आर डब्ल्यू ए, सेक्टर दस में नुक्कड सभा, नहर पार भारतकालोनी सहित दर्जनों स्थानों पर हजारों लोगो नें उनको जोरदार स्वागतकिया। सोमवार शाम को सेक्टर सात आठ में गोल्डी बरेजा ने एक विशाल जनसभा का आयोजन कर भाजपा उम्मीदवार को अपना समर्थन देने की घोषणा करते हुए विश्वास दिलाया कि इस क्षेत्र की जनता पूरी तरहसे नरेन्द्र गुप्ता तथा भाजपा के साथ है। इस मौके पर अग्रवाल विद्या प्रचारणी सभाफतेहपुर बिल्लौच के अध्यक्ष डाक्टर एसके गर्ग विशेष रुप से उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि फतेहपुरिया संगठन पहले ही नरेन्द्र गुप्ता को अपना खुला समर्थन देने की घोषणा कर चुका है। आज नहर पार आयोजित स्वागतसमारोह में भाजपा के युवा नेता पुनितगूर्जर, रणधीर नागर, भोल नागर, राजकुमार गर्ग, रामवीर राणा, नरेन्द्रबंसल, अमोध लाला जी, सेक्टर 17 में सुनील नागर, बुधसिंह नागर सरपंच,कैप्टन भूपेश यादव, चौधरी इंद्रदेव, सुरेश दत्ता, सुगन चंद जैन, संजयगुलाटी, जयवीर चंदीला, सेक्टर 15 में संजय बतरा, एच के बत्तरा, वी के मलिक, टी आर अरोडा आदि ने नरेन्द्र गुप्ता का जोददार स्वागत किया। सम्पर्क सूत्र अनिल प्रताप जिला मीडिया प्रभारी भाजपा

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *