Faridabad News, 22 Dec 2019 : सीएए कानून व एनआरसी के समर्थन में अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर जोरदार प्रदर्शन किया और सीएए व एनआरसी को देश हित में बताया। प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि सीएए व एनआरसी के मुद्दे पर वह राष्ट्र एवं सरकार के साथ खड़े हैं और जो लोग इसका विरोध करते हैं, उनको देश छोडक़र चले जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने जो यह बिल पास किया है वह पूरी तरह संवैधानिक है, हमें इसका समर्थन करना चाहिए। सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि विरोध प्रदर्शन करन सभी का अधिकार, मगर शांतिपूर्ण तरीके से एवं मर्यादा में रहकर करें। देश एवं देश की सामग्री का नुकसान न करें, हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं। उन्होंने उपद्रवियों से विरोध प्रदर्शन करने से पहले इस बिल को पढऩे और समझने का आह्वान किया और कहा कि यह किसी भी धर्म और समुदाय के खिलाफ नहीं है। यह केवल दूसरे देशों से प्रताडि़तों का नागरिकता देने और उनको सहयोग प्रदान करने के लिए है। इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है कि किसी को देश से निकाला जाएगा या भगा दिया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ हरीश एडवोकेट, अमन एडवोकेट, मनीष शर्मा, विक्रम रावत आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।