Faridabad News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद ने नेहरू कॉलेज में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक जी, एनएसएस प्रमुख राकेश पाठक जी, प्राध्यापक भूपेंद्र बंसल जी, कंप्यूटर डिपार्टमेंट एचओडी नीलम दहिया जी एवं समस्त गुरुजनों को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने चंदन का टीका लगाकर एवं मिठाई खिलाकर मनाया गुरु पूर्णिमा उत्सव
कॉलेज प्राचार्या एवं प्राध्यापकगण ने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद दिया
इस अवसर पर आदित्य मौर्य ने कहा की हम सब प्राचीन भारत के गौरवमयी अतीत पर विचार करें तो ज्ञात होगा कि भारत में सदैव ही गुरु/शिक्षक/ आचार्य आदि ने हमें समयानुसार सभी प्रकार की शिक्षा-दीक्षा देकर राष्ट्रीय भाव को जागृत किया है । इसमें उनके तप:पूत जीवन के अनुकरणीय आचार-विचार से कितने ही श्रेष्ठ नागरिकों का निर्माण हुआ है ओर न जाने कितने ही पुरुष महापुरुष बने हैं । ऐसी एक लंबी श्रंखला है, जो हमें विरासत में मिली है महर्षि वेदव्यास हो, ठाकुर रामकृष्ण परमहंस हो, स्वामी रामतीर्थ हो , महर्षि बाल्मीकि हो या गुरू द्रोणाचार्य हो , समर्थ गुरु रामदास हो भारत की ये श्रेष्ठ गुरू-शिष्य परंपरा सदैव जीवीत रहे ओर सतत चलती रहे । इसके लिए परिषद का जिम्मेदार कार्यकर्ता होने के नाते मैं संकल्पित हूँ ।
इस मौके पर यश चौहान, रजत, कोमल, विवेक, सचिन आदि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे