February 21, 2025

पॉलिटेक्निक की छात्राओं तथा अध्यापकों ने सीही गांव और सेक्टर-8 तथा सेक्टर-9 की गलियों से मतदाता जागरूकता रैली निकाली : डॉ. एमपी सिंह

0
202
Spread the love

फरीदाबाद, 4 अगस्त। अतिरिक्त उपायुक्त कम स्वीप के नोडल अधिकारी सतवीर मान के दिशा निर्देशन में स्वीप के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने राजकीय महिला पॉलिटेक्निक सेक्टर 8 फरीदाबाद में जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक सेमिनार का आयोजन किया जिसमें डॉ एमपी सिंह ने बताया कि 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग वोट डालने के हकदार हैं लेकिन कई लोग इस वजह से वंचित रह जाते हैं कि उन्हें वोटर आईडी कार्ड बनवाने का काम झंझट भरा दिखाई पड़ता है डॉ एमपी सिंह ने बताया कि वोटर आई कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसका इस्तेमाल सिर्फ वोट डालने के लिए नहीं बल्कि लाइसेंस बनवाने पोस्टपेड और प्रीपेड कनेक्शन लेने कोई भी व्हीकल फाइनेंस करवाने में काम आता है डॉ एमपी सिंह ने बताया कि वोटर आई कार्ड बनवाने में कोई फीस नहीं लगती है वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने व वोटर आई कार्ड बनवाने के लिए एनएसबीपी पोर्टल पर फॉर्म सिक्स भरना होता है वोटर लिस्ट से नाम कटवाने या किसी शिकायत को दर्ज कराने हेतु फॉर्म सात भरना पड़ता है बनी हुई वोटर कार्ड में संशोधन कराने हेतु फॉर्म 8 भरना होता है एक विधानसभा क्षेत्र के अंदर मकान बदलने पर नए पते पर वोटर कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म 8 भरना होता है एन आर आई के लिए फॉर्म सिक्स ए भरना होता है अगर आप एक विधानसभा क्षेत्र से दूसरी विधानसभा क्षेत्र में मकान बनाते हैं और पता बदलवाना चाहते हैं तो फोरम सिक्स भरना पड़ता है डॉ एमपी सिंह ने बताया कि अधिकतर अभिभावक अपनी बेटियों की वोट इसलिए नहीं बनवाते हैं कि वह पराया धन है शादी के बाद अपने घर चली जाएगी वहीं पर बोट बन जाएगी इस भ्रांति को तोड़ने के लिए डॉ एमपी सिंह ने सभी छात्राओं से वोट बनवाने की अपील की इस अवसर पर महिला तकनीकी संस्थान की प्राचार्य श्रीमती मीनू वर्मा ने डॉ एमपी सिंह का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया और आश्वस्त किया कि हम एक सप्ताह के अंदर अपनी सभी छात्राओं की बोट बनवा देंगे कार्यक्रम में कंप्यूटर विभाग की एचओडी सुमन मुंजाल आर्किटेक्चर विभाग की एचओडी रीना कपूर मैकेनिकल विभाग के एचओडी बीके चुटानी फैशन डिजाइन की एचओडी सोनिया स्वीप एक्टिविटी के नोडल अधिकारी डॉ अनूप यादव सिविल इंजीनियर विभाग के एचओडी राजेश व अन्य इंस्ट्रक्टर मौजूद रहे इस अवसर पर सीही गांव सेक्टर 8 और सेक्टर 9 की विभिन्न गलियों से जागरूकता रैली भी निकाली गई तथा वोट बनवाने की अपील की

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *