Faridabad News, 19 Feb 2019 : नशे के बुरी आदत के प्रति जागरूकता तथा नशा मुक्त भारत अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आर्ट आफ लिविंग द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान का हिस्सा था, जिसकी शुरूआत आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य तथा आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर की उपस्थिति में की गई थी। इस अभियान के सीधे प्रसारण को विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए प्रदर्शित भी किया गया।
इस अवसर पर एक ध्यान सत्र आर्ट आफ लिविंग फरीदाबाद चैप्टर से प्रेक्षा भारद्वाज द्वारा ध्यान सत्र का आयोजन भी किया गया तथा विद्यार्थियों के मेडिटेशन से होने वाले फायदों से जागरूक किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के विविधा क्लब द्वारा नशे को लेकर नुक्कड नाटक भी प्रस्तुत किया गया जोकि सभी के द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम का आयोजन मानविकी विभाग की अध्यक्ष डाॅ. पूनम सिंघल की देखरेख में किया गया।