जे.सी. बोस विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए एक बार फिर विद्यार्थियों की पहली पसंद

0
808
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 June 2019 : हरियाणा में बीटेक दाखिलों के लिए हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा सोसायटी (एचएसटीईसी) द्वारा ऑनलाइन मोड में जारी किये गये पहले दौर के सीट आवंटन परिणामों में जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद एक बार फिर विद्यार्थियों की पहली पसंद बना है। विश्वविद्यालय में इंजीनयरिंग पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला एचएसटीईसी द्वारा केन्द्रीकृत ऑनलाइन मोड से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की रैंकिंग के आधार पर किया जाता है।

हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा सोसायटी ऑनलाइन द्वारा 26 जून को जारी परिणामों में विश्वविद्यालय में बीटेक के लिए कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की न्यूनतम रैंकिंग 427 दर्ज हुई है, जोकि सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। जबकि कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की हरियाणा राज्य सामान्य वर्ग की कट-ऑफ  20,944 रही। कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में विद्यार्थियों के रूझान को देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा विगत वर्ष सीटों की संख्या को 60 से बढ़ाकर 120 किया गया था। इसी प्रकार, आईटी में न्यूनतम रैंकिंग 21,023 और कट- ऑफ 25,722 रही और इलेक्ट्रिाॅनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में सामान्य वर्ग की न्यूनतम रैंकिंग 23,436 रही और कट-ऑफ 33,922 रही।

विश्वविद्यालय द्वारा नये सत्र से शुरू किये गये इलेक्ट्रिाॅनिक्स इंजीनियरिंग एवं कम्यूटर इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम को लेकर भी विद्यार्थियों को अच्छा रूझान देखने को मिला है। इस पाठ्यक्रम में सामान्य वर्ग की न्यूनतम रैंकिंग 17,623 रही और अधिकतम कट-आफ 30648 रही। इलेक्ट्रिाॅनिक्स इंस्ट्रूमेंटल एवं कंट्रोल में सामान्य वर्ग की न्यूनतम रैंकिंग 35,504 दर्ज की गई तथा कट-आफ 48,393 रही। इसी तरह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में सामान्य वर्ग की न्यूनतम रैंकिंग 33,070 रही और अधिकतम कट-आफ 44040 रही। मैकेनिकल इंजीनियरिंग में सामान्य वर्ग की न्यूनतम रैंकिंग 20,511 रही और अधिकतम कट-आफ 41,183 रही जबकि सिविल इंजीनियरिंग में सामान्य वर्ग की न्यूनतम रैंकिंग 21,042 रही और अधिकतम कट-आफ 53,947 रही।

विज्ञान एवं प्रबंधन पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों का अच्छा रिस्पांस
फरीदाबाद। विश्वविद्यालय स्तर पर किये जाने वाले विज्ञान, प्रबंधन और गैर-इंजीनियरिंग अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के दाखिलों में इस वर्ष विद्यार्थियों का अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है। विज्ञान पाठ्यक्रमों में बीएससी फिजिक्स ऑनर्स में सामान्य वर्ग की कट-आफ 87.6 प्रतिशत, बीएससी कैमिस्ट्री ऑनर्स में सामान्य वर्ग की कट-आफ 91.67 प्रतिशत और बीएससी मैथ ऑनर्स में सामान्य वर्ग की कट-आफ 92 प्रतिशत रही। इसी प्रकार, बीसीए में सामान्य वर्ग की कट-आफ 88 प्रतिशत, बीबीए में 89.3 और एनीमेशन व मल्टीमीडिया में बीएससी के लिए सामान्य वर्ग की कट-आफ 81.2 प्रतिशत रही। विश्वविद्यालय द्वारा नये सत्र से शुरू किये गये बीए जर्नलिज्म व माॅस कम्युनिकेशन पाठ्यक्रम के लिए सामान्य वर्ग की कट-आफ 78.6 रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here