Faridabad News, 14 March 2019 : औद्योगिक कंप्यूटर नियंत्रित प्रणाली से विद्यार्थियों को परिचित करवाने के उद्देश्य से जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के कम्युनिटी कालेज फार स्किल डेवलेपमेंट द्वारा प्रोग्रामेबल लॉजिक कंट्रोल (पीएलसी) पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कम्युनिटी कालेज के प्राचार्य डॉ. संजीव गोयल की देखरेख में आयोजित इस कार्यशाला प्रोलीफिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रशिक्षक समीर सैनी ने विद्यार्थियों को प्रोग्रामेबल लॉजिक कंट्रोल की जानकारी दी। कार्यशाला में बी.वॉक व डी.वॉक इलेक्ट्रॉनिक्स के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को पैनल डिजाइन, सीमेंस की पीएलसी वायरिंग तथा एबीबी के बारे में बताया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के स्विच तथा वोल्टेज व करेंट के बारे में भी जानकारी दी।