विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ ज़रूर दें सड़क सुरक्षा का ज्ञान : बिजेंद्र सैनी

0
341
Spread the love
Spread the love

फ़रीदाबाद : फ़रीदाबाद आयुक्त विक्रम सिंह के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन अधिकरण फरीदाबाद जितेंद्र कुमार गहलावत जी डीटीओ के निर्देशअनुसार आज राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक कैम्प के समापन पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जो 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलाया जाएगा आज सही गांव, ओल्ड फ़रीदाबाद राजकीय कन्या विद्यालय व बाल विद्यालय तीनों इकाइयों में बच्चों को सड़क सुरक्षा में जानकारी दी गई यहाँ रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी ने बताया कि हर एक मिनट में एक सड़क एक्सीडेंट व 3 मिनट में एक मृत्यु हो जाती है इसलिए हम सबको सड़क नियम नहीं तोड़ने चाहिए ओर सड़क पर घायलों की हमेशा मदद करनी चाहिए सभी बच्चों के माता-पिता को हेलमेट सड़क पर अपनी बाइक या स्कूटी चलाते हुए लगाना अनिवार्य है और आई एस आई मार्क हेलमेट ही होना चाहिए सभी जेबरा क्रॉसिंग के पीछे अपने अपने वाहन रखें कभी भी रेड लाइट पार ना करें नाबालिक बच्चे वाहन बिल्कुल ना दें हेलमेट पुलिस को देखकर नहीं अपने परिवार को देखकर पहने

चेहरे की खूबसूरती को चाहते हैं बचाना तो हेलमेट को सदा अपनाना

15 फरवरी 2023 से घर में अगर 4 साल का छोटा बच्चा है वह अपने माता पिता के साथ बाइक या स्कूटी पर चलता है उसको भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है वरना उसका चालान भी पुलिस के द्वारा काटा जाएगा इसलिए सावधानी में सावधानी रखें ट्रैफिक के नियमों की पालना करें खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को सुरक्षित रहने दें

विद्यालय से यहाँ डॉक्टर रामचंद्र ज़िला कोऑर्डिनेटर , कार्यक्रम अधिकारी सीमा भड़ाना , दिव्या कवात्रा एवं शिवरतन व भूपेश कुमार ने पूरा सहयोग करा
राज्य सड़क सुरक्षा परिषद हरियाणा सरकार से देवेंद्र सिंह एवं रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी , प्रवीन शर्मा, जसप्रीत सिंह मौजूद रहें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here