बंसी विद्या निकेतन स्कूल के बच्चों ने की वृद्धों से मुलाकात

0
4880
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : बंसी विद्या निकेतन स्कूल समयपुर रोड़,राजीव कालोनी के छठी कक्षा के लगभग 65 बच्चों ने एनएच-2 स्थित ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम में वृद्वों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उनसे आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर बच्चों ने वृद्वों के लिए गाने गाए और उन्हें चुटकुले भी सुनाए। वृद्वों ने भी बच्चों को अपने जीवन के खट्टे मीठे किस्से सुनाए। वृद्वों ने बच्चों को बताया कि किस तरह उन्हें स्कूल में पढऩे के लिए मीलों पैदल जाना पड़ता था क्योकि उनमें पढऩे का जूनून था। उन्होनें बताया कि बच्चों हमेशा अपने गुरूजनों का आदर करना चाहिए क्योकि यही आपके भविष्य के निर्माता है। उन्होनें बताया कि अपने गुरूजनों के मागदर्शन से आप लोग संस्कारवान बनेगें, संस्कारवान बनने से समाज से बुराईयों का अंत होगा और देश तरक्की करेगा। इस मौके पर बच्चों ने एक सुर में कहा कि वृद्वों से मिलकर उन्हें अपार खुशी मिली है। इस अवसर पर वृद्वाश्रम के संचालक कृष्ण लाल बजाज ने कहा कि बच्चे तो भगवान का रूप होते है। उन्होनें कहा कि बच्चों के इस तरह वृद्वों से मिलने पर वृद्वों का भी मन लगता है और बच्चों में भी अपने माता पिता के प्रति आदर और सम्मान का भाव पैदा होता है। इस मौके पर ज्योति मैडम, वंदना मैडम, पीटीआई सीपी शर्मा व रमेश आर्य उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here