Faridabad News, 12 Nov 2021: डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद के वाईआरसी बॉयज़ एंड गर्ल्स विंग, एनसीसी बॉयज़ एंड गर्ल्स विंग, एनएसएस बॉयज़ एंड गर्ल्स विंग, स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब ने लायंस क्लब सूर्या, ट्रैफिक इंटरप्रिटेशन सेंटर, नेचर इंटरप्रिटेशन सेंटर, बी के हॉस्पिटल और आर्य समाज यूनिट के साथ मिलकर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन कराया। इस शिविर का शुभारंभ माननीय एम एल ए श्रीमती सीमा त्रिखा जी के कर कमलों से फीता काटकर किया गया। इस कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में लॉयन श्री अनिल अरोड़ा जी भी उपस्थित थे। इस रक्तदान शिविर में सूर्या क्लब के संरक्षक लायन आई डी अरोरा जी , अध्यक्ष लॉयन सुभाष नायक जी, सचिव एवं डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन लॉयन आर पी हंस जी , ट्रेजर लायनआर ए सिंगला जीऔर प्रोजेक्ट चेयरमैन लॉयन दिलीप लूथरा जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा त्रिखा जी ने डीएवी शताब्दी महाविद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विद्यालय लगातार कई वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहा है और इस पवित्र दान के माध्यम से समाज में रक्त के अभाव से ग्रस्त लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। डीएवी शताब्दी महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर सविता भगत जी ने कॉलेज की छात्र-छात्राओं के इस सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी और उनको रक्तदान की मुहिम को भविष्य में भी चलाए जाने के लिए प्रेरित किया। वाईआरसी के गर्ल्स विंग की इंचार्ज और कार्यक्रम की संयोजिका डॉ विजयवंती के दिशा निर्देशन में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के सुगम संचालन में वाई आर सी बॉयज़ विंग के इंचार्ज डॉक्टर नीरज सिंह, एनएसएस के बॉयज़ एवं गर्ल्स विंग के इंचार्ज डॉ जितेंद्र ढुल और श्रीमती कविता शर्मा, एनसीसी बॉयज़ और गर्ल्स विंग इंचार्ज श्रीमती सुनीता डूडेजा और श्री अंसारी जी के साथ सभी विभागों के डीन और विभाग अध्यक्षों ने सहयोग किया। इस रक्तदान शिविर में लगभग 100 से भी अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया और 80 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कॉलेज प्रशासन के द्वारा रक्तदान करने वाले छात्रों को फल एवं जूस भेंट किया गया और रक्तदाता को इस कार्य की प्रशंसा में प्रमाण पत्र भी दिया गया।