डीएवी शताब्दी कॉलेज के छात्रों ने किया सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर परिचर्चा

0
618
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 Jan 2020 : एन एच 3 स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद की छात्र-छात्राओं ने स्वयं पहल करते हुए सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर एक परिचर्चा का आयोजन किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के छात्रों ने कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा को हार्दिक अभिनंदन करते हुए उनके उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन में इस परिचर्चा का आयोजन की नींव रखने के लिए उनको हार्दिक धन्यवाद दिया। इस परिचर्चा में कॉलेज आई क्यू ए सी के कोर्डिनेटर प्रोफेसर अरुण भगत ने भी अपने विचारों के माध्यम से छात्रों को सुभाष चंद्र बोस के जीवन मानवता, परिश्रम और लगनशीलता का पाठ सीखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवा छात्रों को प्रारम्भ से ही लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति के लिए कठोर परिश्रम करने की सलाह दी। कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहुजा ने देश की सेना के निर्माण में सुभाष चंद्र बोस के अतुल्यनीय योगदान को याद दिलाते हुए युवा छात्रों से देश की रक्षा और सम्मान में अपना योगदान देने की अपील की। उन्होंने सुभाष चंद्र बोस की नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा करते हुए छात्रों को अपने अंदर नेतृत्व शैली विकसित करने की साक्षमता लाने को कहा। इस अवसर पर छात्र निखिल भारद्वाज ने कहा कि हम सभी युवा छात्रों को एकता में रहकर सदैव देश की प्रगति में अपना सर्वस्व देने की चेष्टा करनी चाहिए। भारती, साक्षी, प्रिया, सोनू ,चंदन, हेमंत, प्रिन्स, सौरभ ,हेमन, दीपक आदि अनेक छात्र-छात्राओं ने इस परिचर्चा में अपने विचार रखें । कॉलेज के प्राचार्य ने सभी छात्रों को इस पहल के लिए शाबाशी देते हुए उन्हें आगे भी इस प्रकार की कार्यक्रम आयोजित करते रहने की अनुमति प्रदान की। इस अवसर पर डॉ जितेंद्र धूल, डॉ अमित शर्मा, ममता कुमारी, कमलेश, श्वेता आदि अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here