Faridabad news, 07 Aug 2019 : एन एच स्थित डी ए वी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद के वाणिज्य(एस एफ एस) के छात्रों के लिए सरकारी और निजी क्षेत्रो में कैरियर बनाने के उदेश्य से इंडस्ट्री एकेडेमिया कार्यशाला का आयोजन कराया | कार्यशाला में यू पी एस सी क टॉपर हरिफ और अहमद बहल बतौर मुख्य वक्ता के रूप में छात्रों को सम्बोधित किया | हरिफ और अहमद बहल ने छात्रों को सरकारी और निजी क्षेत्रो में नौकरी पाने के लिए अध्ययन के तरीके, दैनिक अनुशासन और अपने अनुभव साझा किये | अहमद बहल ने बताया की छात्रों को अपने रूचि के अनुसार कैरियर का चुनाव करना चाहिए |
प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने बताया की प्रतिभावान छात्र मार्गदर्शन के आभाव में सरकारी नौकरी में जाने से रह जाते है, ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को सही निर्देश देते हुए अपनी रूचि से रोजगार पाने में सहायता करना है |
इस कार्यशाला में ब्राइट कैरियर के निदेशक और कार्यशाला कोऑर्डिनेटर सनी कपूर के साथ साथ एसोसिएट प्रोफेसर अनुराग आर्य ने भी छात्रों को महतापूर्ण टिप्स दिए | वक्ताओं ने सरकारी नौकरी के तैयारी में प्रयोग की जाने वाली महतापूर्ण पुस्तके और अन्य सामग्रियों की भी जानकारी दी | कार्यशाला की संयोजिका डॉ सुनीति आहूजा और संयोजक मुकेश बंसल के मार्गदर्शन में कार्यशाला सचिव रवि कुमार और रजनी टुटेजा ने कार्यशाला का सफल आयोजन किया |