डीएवी शताब्दी कॉलेज के छात्रों ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लिया

0
590
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 16 Jan 2021 : डीएवी शताब्दी कॉलेज के छात्रों ने 12 जनवरी 2021 को जिला निर्वाचन कार्यालय फरीदाबाद के निर्देशानुसार एक जिलास्तरीय कार्यक्रम में भाग लिया और पुरस्कार प्राप्त किये | यह कार्यक्रम जिला स्तर पर “प्रजातंत्र की पहचान-मत, मतदाता और मतदान” थीम पर पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज फरीदाबाद द्वारा आयोजित किया गया| इसमें डी ए वी ने भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय तथा निबंध में तृतीय स्थान प्राप्त किया | इसके अतिरिक्त महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक के डीएसडब्ल्यू के तत्वाधान से आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह में भी भाग लिया और पुरस्कार जीता । इस कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालय के लगभग 150 छात्रों ने भाग लिया जिसमें डीएवी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद की सुश्री नूर अरोड़ा जो एमकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं ने एक कड़ी प्रतियोगिता में विषय : स्वामी विवेकानंद के विचारों का युवाओं के जीवन मे महत्व पर भाषण प्रस्तुति के द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया और ₹3100 की राशि प्राप्त करके डी. ए. वी. कॉलेज का नाम गौरवान्वित किया वहीं बीकॉम ऑनर्स द्वितीय वर्ष के अंकुर शर्मा ने उपरोक्त जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान और ₹200 का पुरस्कार प्राप्त किया और एम ए. इंग्लिश द्वितीय वर्ष की छात्रा पारुल कथूरिया ने निबंध लेखन में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर सविता भगत जी ने सभी पुरस्कार विजेताओं की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी तथा इन कार्यक्रमों के संयोजक डॉ नीरज सिंह , डॉक्टर रितु सचदेवा व सुश्री वंदना की सराहना करते हुए उन्हें भी बधाई दी और कहा की छात्रों के विकास में प्राध्यापकों का महत्व बहुत अधिक है और ऐसे प्राध्यापक बधाई के पात्र हैं जिन्होंने बच्चों को लगन से सिखाया, प्रोत्साहित किया और उन्हें अभिप्रेरित कर एक विजेता प्रतिभागी बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here