February 21, 2025

पांचवी कक्षा के छात्र ने लगाई स्कूल की दूसरी मंजिल से छलांग

0
23
Spread the love

Faridabad News :  बल्लभगढ़ की तिरखा कॉलोनी में रॉयल कान्वेंट स्कूल की छात्र ने प्रार्थना सेशन के दौरान पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने लगाई स्कूल की दूसरी मंजिल से छलांग। छात्र की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है जिसे उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

वैसे पूरा प्रकरण परिजनों द्वारा बच्चे को किसी मामले में डांटे जाने और पीटे जाने को लेकर बताया जा रहा है, लेकिन किसी भी पक्ष में इसकी पुष्टि नहीं की है। स्कूल की प्रिंसिपल हादसे के बाद जमीन पर बेहोश हालत में पड़ी हुई थी । स्कूल की प्रिंसिपल ही नहीं बल्कि स्कूल के चेयरमैन ओमदत्त भी बच्चे को जमीन पर खून से लथपथ हालत में देख कर बेहोश हो गए। इन्हें भी उपचार के लिए फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया।

दरअसल तिरखा कॉलोनी में ही रहने वाला पांचवी कक्षा का छात्र सूरज आज सुबह स्कूल पहुंचा था और सबसे पीछे खड़ा होने वाला सूरज आज प्रार्थना सेशन में आगे की ओर चला गया और देखते ही देखते उसने दूसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। उसके छलांग लगाते ही छात्रों और वहां खड़ी टीचरों में भगदड़ मच गई। स्कूल की एक गाड़ी बच्चे को लेकर सर्वोदय अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने बच्चे को उपचार के लिए आईसीयू में दाखिल कर दिया। बच्चों के परिजन और स्कूल के प्रबंधक अस्पताल पहुंच गए।

इसी स्कूल में पढ़ने वाली सूरज की बड़ी बहन रानी घर पर मौजूद रही। सूरज की बहन रानी की माने तो उसे नहीं पता पूरा हादसा किस तरह से हुआ। उसने बताया कि उसका भाई रोजाना प्रार्थना सेशन में सबसे पीछे लगता है लेकिन आज वह सबसे आगे लगा था। रानी की माने तो जब मैं प्रार्थना स्टेशन में खड़ी थी तो अचानक शोर हुआ कि कोई बच्चा स्कूल की छत से नीचे गिर गया है। बाद में उसे मालूम चला कि नीचे गिरा हुआ बच्चा कोई और नहीं बल्कि उसका ही सगा भाई है। रानी की माने तो उसे बिल्कुल भी नहीं पता कि उसके भाई ने छलांग क्यों लगाई।

रानी, घायल छात्र की सगी बहन

वही शहर थाना प्रभारी प्रितपाल सिंह सांगवान की माने तो तिरखा कॉलोनी के एक स्कूल में सूरज नाम का छात्र पांचवीं कक्षा में पढ़ता है। आज सुबह उसने स्कूल की दूसरी मंजिल से नीचे जमीन पर छलांग लगा दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा किस तरह से हुआ पुलिस इसकी अभी जांच कर रही है।

प्रितपाल सिंह सांगवान , शहर थाना प्रभारी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *