केन्द्रीय विद्यालय नम्बर दो के छात्रों को एक्सपर्ट गोयनका सफलता के गुर सिखाए

0
1636
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 April 2019 : मोटीवेशन एक्सपर्ट डा. शंकर गोयनका ने तरूणोत्सव कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय विद्यालय नम्बर-दो के छात्रों को जीवन में उन्नति करने के टिप्स दिए। कार्यक्रम में पहुंचने पर विद्यालय की प्राचार्या सीमा श्रीवास्तवा ने श्री गोयनका का स्वागत किया। छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए श्री गोयनका ने कहा कि छात्रों को अपना गोल निश्चित कर जीवन में आगे बढ़ाना चाहिए तथा सफलता के लिए निरंतर प्रयास करते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि लाइफ बहुत की सिंपल है तथा लोग अपने क्रिया कलापों से उसे जटिल बना देते है। अगर व्यक्ति अपनी प्रत्येक समस्या को अपने ग्रुप में शेयर कर तो वह न सिर्फ समस्याओं का समाधान ही कर पाएगा बल्कि अपनी जीवन को भी उज्जवल बना पाएगा।

केन्द्रीय विद्यालय नम्बर दो के छात्र मोटीवेशन टूर के तहत दिल्ली के ओखला इण्डस्ट्रीयल एरिया स्थित इनक्यूबेशन सैन्टर का भ्रमण करेंगे तथा वह अपने पसंद फिल्ड में जानकारी हासिल कर उसे ओर बढऩे का प्रयास करेगें। श्री गोयनका ने छात्रों को हमेशा खुश रहने व चेहरे पर एक ऐज बनाए रखने के बावत समझाया जिसके की सामने वाले के समक्ष बॉडी लेगवेज को प्रदर्शित किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here