26/11 मुबई हमले के शहीदों को खजानी की छात्राओं ने दी श्रृद्वांजलि

0
841
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 26 Nov 2019 : एनआईटी स्थित खजानी वूमेन्स वोकेशनल इंस्टिट्यूट की छात्राओं ने आज 26/11 मुबई हमले के शहीदों को श्रृद्वांजलि दी। इस अवसर पर छात्राओं ने शहीदों को नमन,शहीद सैनिकों को श्रृद्वांजलि आदि सलोगन लिखकर अपना दुख व्यक्त किया। इस मौके पर खजानी वूमेन्स वोकेशनल इस्ट्ीटयूट के डायरेक्टर संजय चौधरी ने कहा कि आज ही के दिन 11 वर्ष पूर्व आंतकवादियों ने मुबई पर हमला कर सैकडों निहत्थे लोगों को मौत के घाट उतारकर अपनी कायरता का परिचय दिया था। इस हमले में हमारे कई सैनिक भी लोगों की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे जिनपर पूरे देश को गर्व है। संजय चौधरी ने कहा कि देश को हिला देने वाली इस घटना में फरीदाबाद का एक जांबाज युवक भी अपने दोस्तों की जान बचाते हुए शहीद हो गया था जिसे पूरा फरीदाबाद नमन करता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here