Faridabad News, 11 Nov 2019 : अभी हाल ही में ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में योग गुरू बाबा रामदेव की मौजूदगी में एक पैर से एक मिनट में 37 किलो वजन उठाकर 55 पुशअप का विश्व रिकार्ड बनाने वाले रोहताश चौधरी का आज खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्ट्ीटयूट फरीदाबाद की एनआईटी शाखा में छात्राओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने रोहताश चौधरी का पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया। इस अवसर पर रोहताश चौधरी ने बताया कि उन्होनें पाकिस्तान के सैयद ताज मोहम्मद का रिकॉर्ड तोड़ा है। सैयद ने वर्ष 2017 में एक पैर से एक मिनट में 35 पुशअप लगाए थे। रोहताश चौधरी ने बताया कि इससे पहले भी मेरे नाम 7 वल्र्ड रिकॉर्ड दर्ज है। वर्ष 2015 में उन्होनें दिल्ली के वाईएमसीए में साढ़े सात घण्टे में 10,102 पुशअप लगाकर कनाडा के खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा था। उसी साल एक घण्टे में 2690 पुशअप लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया था। 21जून,2016 को योग दिवस पर 25 किलोग्राम वजन पीठ पर रखकर 5125 पुशअप लगाने का रिकॉर्ड कायम किया था। उसी दिन दो अन्य रिकॉर्ड भी उन्होनें अपने नाम किए थे। रोहताश चौधरी ने बताया कि 11 जनवरी,2017 को छत्तीसगढ़ में 19 मिनट 20 सेकंड में 1000 पुशअप लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होनें बताया कि ग्रेटर नोएडा वाला कारनामा गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। इस मौके पर संजय चौधरी ने कहा कि रोहताश चौधरी पर पूरे देश को नाज है जिन्होनें अपनी मेहनत और काबलियत के बलबूते इतने सारे रिकॉर्ड बनाए है। उन्होनें कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि रोहताश चौधरी भविष्य में और भी बुलन्दियों को छुएगें जहां तक पहुंचना किसी के लिए भी आसान काम नहीं होगा।