खंजानी वूमैन्स वोकेशनल इंस्टिट्यूट की छात्राओं ने मानुषी छिल्लर को मिस वल्र्ड बनने की दी बधाई

0
1183
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : हरियाणा की बेटी मानुषी छिल्लर के मिस वल्र्ड बनने पर एनआईटी खंजानी वूमैन्स वोकेशनल इंस्टिट्यूट की छात्राओं ने खुशी मनाई। संस्थान की छात्राओं ने वेल डन मानुषी छिल्लर, मानुषी हरियाणा प्राऊड ऑफ यू मानुषी बधाई हो, एवरी इंडियन प्राऊउ ऑफ यू सलोगन के माध्यम से अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी और सेंटर हेड रसमीत कौर भी उपस्थित थे। इस मौके पर संजय चौधरी ने कहा कि मानुषी ने मिस वल्र्ड का ताज जीतकर ना केवल हिन्दुस्तान का ब्लकि प्रत्येक हरियाणावासी का सिर गर्व से ऊंचा किया है। उन्होनें कहा कि हरियाणा की इस बेटी पर सभी को नाज है। संजय चौधरी ने कहा कि मानुषी की लगन और मेहनत ने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया जिसके लिए आज पूरे विश्व में उसका डक़ा बजा है। उन्होनें कहा कि मानुषी द्वारा माँ की सैलरी पर दिए गए सुन्दर जवाब से आज देश की प्रत्येक माता बहुत प्रसन्न है और माता होने पर नाज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here