Faridabad News : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के एनएसएस, यूथ रेड क्रॉस, महिला प्रकोष्ठ एवं स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के विद्यार्थियों ने राजकीय कन्या महाविद्यालय मोहना (फरीदाबाद) के शुभारंभ के मौके पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति द्वारा ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ की इंचार्ज डॉ नीर कंवल के निर्देशन में प्रस्तुत इस नाट्य कला द्वारा मौजूद लोगों एवं विद्यार्थियों को स्वछता से संबंधित अनेकों जानकारी तथा स्वच्छता के मूल मंत्र से स्वस्थ रहने के उपाय बताए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री टेक चंद शर्मा द्वारा विद्यार्थियों की भूरी भूरी प्रशंशा की गई तथा उनके द्वारा सभी विद्यार्थी कलाकारो को 7100 रूपए का पुरूस्कार देकर उनकी हौसला अफजाई की। ग्राम मोहना के सरपंच द्वारा भी नेहरू कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा इस शानदार नाटक प्रस्तुति पर 5100 रूपए का पुरूस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया। राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक ने विद्यार्थियों को इसी प्रकार समाज में जागरुकता लाने के लिए प्रयास करने , एवं स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए सदा तत्पर रहने के लिए कहा। एनएसएस, यूथ रेड क्रॉस, एवं स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के नोडल अधिकारी डॉ राकेश पाठक ने विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी इसी प्रकार स्वच्छता का संदेश देते रहेंगे एवं समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर अलख जगाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर डॉ एम के गुप्ता, श्री जोरावर सिंह, डॉ विवेकानंद, डॉ बलबीर दहिया, डॉ प्रतिभा, डॉ कविता शर्मा तथा विद्यार्थियों में हिमांशु, आदित्य, संजय, विमलेश, कुलदीप , सोनिया , पूजा मेहरा, शुभम, शरद , नितेश , भूमलेश, आदि अनेक छात्र छात्राएं मौजूद रहे।