भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट के कार्यक्रम में शामिल हुई एनआईटी खजानी की छात्राएं

0
1371
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट की 25वीं वर्षगांठ पर प्रतिष्ठित इंडिया हेबीबेट सेंटर नई दिल्ली में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में फरीदाबाद एनआईटी खजानी की 15 छात्राओं ने संस्थान के चीफ एडवाईजर पंचम भाटिया की अगुवाई में शिरकत की जहां उप-राष्ट्रपति वैकया नायडू व इगलैंड के प्रिंस चाल्र्स बतौर विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित थे। कार्यक्रम के दौरान प्रिंस चाल्र्स ने युवाओं को स्वरोजगार का रास्ता चुनने के लिए प्रेरित किया व उनके द्वारा इगलैंड में चलाए जा रहे संस्थान जो युवाओं को स्वरोजगार के लिए मदद करते है उसके बारे में अवगत कराया।

उपराष्ट्रपति वैकया नायडू ने भी भारत सरकार के स्वरोजगार कार्यक्रम जैसे स्टार्ट अप इंडिया व स्किल इंडिया के बारे में प्रिस चाल्र्स व सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को अवगत कराया। इस कार्यक्रम में देश के जाने माने उद्योगपतियों,कई मंत्रालयों व नीति आयोग के आला अधिकारियों ने भी अपने विचार प्रकट किए। इस कार्यक्रम में एनआईटी खजानी फरीदाबाद की छात्राओं को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था। छात्राओं ने प्रिंस चाल्र्स, उपराष्ट्रपति वैकेया नायडू व अन्य लोगों से मुलाकात करके व उनके विचार सुनकर बहुत हर्षित महसूस किया। भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची एनआईटी खजानी की छात्राएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here