Faridabad News, 30 April 2019 : सोहना रोड़ बल्लबगढ़ स्थित रावल कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने इंजिनियरिंग की प्रवेष परीक्षा जे.ई.ई. मेंस में शानदार प्रदर्शन किया है। अभी तक की जानकारी के अनुसार इस स्कूल के 13 विद्यार्थियों ने जिनका नाम निषांत वषिष्ट, सुभी, रिचा अग्रवाल, प्रवीण कुमार, मनीष, मोहित कुमार, दिक्षांत, अजय कुमार यादव, प्रत्यक्षा सिँह जादोन, पुष्कर कुमार, गौरव कुष्वाह, श्रेया मिश्रा तथा सौरव सिँह ने जे.ई.ई. आई.आई.टी. मेंस 2019 परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जे.ई.ई एडवांस के लिए क्वालीफाई किया है।
रावल शिक्षण संस्था के चेयरमैन सी.बी.रावल व प्रो.चेयरमैन अनिल रावल ने इस शानदार सफलता के लिए स्कूल की प्रधानाचार्या प्रीति एन.सिहँ, समस्त स्टाफ, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी। सी. बी. रावल ने बताया कि रावल शैक्षणिक संस्थान बच्चों के रचनात्मक विकास के लिए खेलकूद, विभिन्न प्रतियोगिताओं और पढ़ाई मे संतुलन स्थापित करने का पूरा ध्यान देता है इसलिए स्कूल के विद्यार्थी हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्षन कर रहे हैं।