Faridabad News, 07 May 2019 : सीबीएसई कक्षा 10 के परीक्षा परिणामों में शिरडी साई बाबा स्कूल, तिगांव रोड के छात्रों ने 100 प्रतिशत परिणाम प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। शिरडी साई बाबा स्कूल के उत्कृष्ण परीक्षा परिणामों ने स्कूल चेयरमैन डा. मोतीलाल गुप्ता के सपने को साकार कर दिया है, जिसमें निम्न वर्गीय गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर उच्च स्तरीय प्राईवेट स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों की बराबरी में लाकर खड़ा करने का सपना आज पूरा होता दिखाई दे रहा है। शिरडी साई बाबा स्कूल अपने आप में पहला स्कूल है, जहां बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा के साथ खाना, वर्दी एवं किताबें दी जाती है। स्कूल प्रिंसीपल बीनू शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह स्कूल का पहला बैच था, मगर बच्चों ने कड़ी मेहनत की और बेहतरीन परिणाम हासिल किए। स्कूल के अभय गुप्ता ने 89 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि मोनिका ने 80 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा पिंकी ने 78.2 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त मोनिका ने हिन्दी में 99 अंक, पिंकी ने मैथ में 94, प्रियंका ने एसएसटी में 93 एवं अभय गुप्ता ने कम्पयूटर 94, साइंस 88 व इंगलिश में 80 अंक प्राप्त कर टॉप स्थान हासिल किया। स्कूृल प्रिंसीपल बीनू शर्मा ने बच्चों की हौसलाफजाई करते हुए उनको सम्मानित किया और कहा कि स्कूल स्टाफ एवं टीचर्स का बच्चों की पढ़ाई में विशेष योगदान रहा है। जिस मेहनत और लगन से उन्होंने बच्चों को इस मुकाम तक पहुंचाया कि आज वो मोटी-मोटी फीस देकर प्राईवेट स्कूलों के बच्चों की बराबरी में आकर खड़े हो गए हैं, उसके लिए समस्त स्कूल स्टाफ बधाई का पात्र है। उन्होंने आशा व्यक्त की, कि अगले सैशन में स्कूल के परीणाम बेहतर हों और बच्चे अधिक से अधिक मेहनत कर न केवल स्कूल बल्कि शहर का नाम रोशन करें।