Surajkund News/ Sunny Dutta : फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे 32वें इंटरनैशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेला में सागवान की लकड़ी को संवारकर बनाए गए फूलदान, गुलदस्ते व कैंडल स्टैंड इत्यादि लोगों को खूब भा रहे हैं।
मेला प्रांगण में चंडीगढ से आए स्टाल नंबर 1006 के संचालक गुरूलाभ सिंह ने बताया कि उनकी स्टाल पर 15 सौ से लेकर 18 हजार रूपए कीमत तक की वस्तुएं उपलब्ध हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सागवान की लकडी से बनी वस्तुएं देखने में सुंदर होती हैं।