Faridabad News : युवा इनेलो कार्यकताओं और पूर्वाचल के लोगों ने आज सुबोध चंद्रवंशी के दूसरी बार तिगांव युवा हल्काध्यक्ष बनने उनके विनय नगर स्थित कार्यालय पहुंचकर उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया और उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर सुबोध चंद्रवंशी ने इनेलो सुप्रीमों चौ.ओमप्रकाश चौटाला और सांसद दुष्यंत चौटाला का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें दोबारा हल्काध्यक्ष बनाकर ना केवल उनके मनोबल को बढ़ाया है अपितु पुर्वाचल के लोगों के मान सम्मान भी दिया है। उन्होनें कहा भाजपा के कार्यकाल में आज हरियाणा प्रदेश की हालत बद से बदतर हो गई है चारों और अंशाति है,कानून का किसी को खौफ नहीं,पढ़े लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे है,उद्योगपति,किसान और यहां तक की वृद्व भी परेशान है। सुबोध चंद्रवंशी ने कहा कि भाजपा नेताओं ने झूठे सब्जबाग दिखाकर वोट लिया और जीतने के बाद भाजपा लोगों को तिल तिल मरने पर मजबूर कर दिया। उन्होनें कहा कि तिगांव के कांग्रेसी विधायक का कुछ अता पता नहीं है और फरीदाबाद के सांसद सिर्फ अपने यारो प्यारों को खुश करने पर लगे हुए है। उन्होनें कहा कि तिगांव विधानसभा अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है जहां विनय नगर कालोनी फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी कहने वाले नेताओं को आईना दिखाने के लिए काफी है। उन्होनें कहा कि आज तक विनय नगर कालोनी से मैन रोड 3 सालो में नहीं बनी और तिगाँव हल्का के नहर पार कॉलोनी के लोग बिजली के जादा बिल से परेशान है लेकिन भाजपा सरकार के लोगों को कोई फर्क नही पडता गरीब ओर गरीब होते जा रही है और पूंजीपति और अमीर होते जा रहे है। उन्होनें कहा कि तिगाँव विधानसभा क्षेत्र में इतनी बड़ी आबादी होने के बावजूद सरकार आज तक लोगों के स्वास्थय के लिए एक प्राथमिक चिकित्सालय तक नही दे सकी। सुबोध चंद्रवंशी ने 2019 के चुनाव में झुठे आश्वासन देने वाली सरकार से सर्तक व होशियार रहने का लोगों से आह्रवान किसा। इस अवसर पर भाजपा व कांग्रेस छोडक़र आए विकास सिंह,राजा तोमर,विनोद कन्नौजिया व धमेन्द्र कुमार ने इनेलो की नीतियों में आस्था रखते हुए इनेलो का दामन थाम लिया। इस मौके पर निर्मल यादव, सुमित सचदेवा, विकास,सतीश सिंह,प्रिंस नंबरदार, रवि चौधरी, राज कुमार, सतेन्द्र प्रधान, डबलु चौधरी, रामकुमार,काली चरन, अनूप पांडे, अफजल अली खाँन,दीपक सोनी,जगत रावत आदि लोग उपस्थित थे!