February 22, 2025

सब-इंस्पेक्टर धर्म चंद ने बचाई युवक की जान

0
police
Spread the love

Faridabad News, 09 Jan 2019 : फरीदाबाद के दो नंबर चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर धर्म चंद की जांबाजी और बहादुरी की वजह से बची। एक युवक की जान शाम तकरीबन 5:30 बजे पुलिस चौकी दो नंबर के सामने अचानक हड़कंप मच गया। जब लोग आग आग कह कर चिल्लाने लगे इतने में से वहां एक युवक ने दो नंबर चौकी में जाकर आग लगने की इत्तला दी। सूचना मिलते ही आनन-फानन में सब इंस्पेक्टर धर्मचंद ने जान की परवाह ना करते हुए तुरंत ही कई बार कंधे से धक्का मारकर आग लगने वाले कमरे का दरवाजा तोड़ दिया और आग में फंसे एक युवक को अपने चौकी के स्टाफ की मदद से बाहर सुरक्षित निकाल लिया। युवक की हालत देखने पर पता चल रहा था कि अगर थोड़ी देर और हो जाती तो युवक की आग और धुएं की वजह से दम घुटने के कारण मौत हो सकती थी। लेकिन सब इंस्पेक्टर धर्मचंद ने कमरे में लगी आग और धुएं की परवाह ना करते हुए तुरंत ही दरवाजे को तोड़ा। 2 नंबर के चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर धर्म चंद ने दरवाजे को तोड़कर अपनी सूझबूझ से युवक को मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया। इस काम को करने में चौकी इंचार्ज धर्म चंद के साथ चौकी के दूसरे पुलिसकर्मियों ने भी आग पर काबू पाने में पूरा-पूरा सहयोग निभाया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *