डा. बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के लिए आनलाईन जमा करवाएं आवेदन : उपायुक्त यशपाल

0
784
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 Nov 2020 : उपायुक्त यशपाल ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा चलाई जा रही डॉ बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना वर्ष 2020 -21 हेतु विभागीय वेबसाइट एसबीसीहरियाणाडॉटकॉम (scbcharyana.com) पर आवेदन पत्र ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि विभागीय योजना के अनुसार योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक अनुसूचित जाति से संबंधित होना चाहिए तथा उसका नाम बीपीएल सूची में दर्ज होना चाहिए। उन्होंने बताया कि पात्र प्रार्थी ने पिछले 10 वर्षों में इस विभाग अथवा किसी अन्य विभाग से मकान निर्माण हेतु कोई अनुदान प्राप्त ना किया हो। उन्होंने बताया कि प्रार्थी मकान का स्वयं मालिक हो तथा जिस मकान की मरम्मत की जानी है वह कम से कम 10 साल पुराना हो तथा मकान मरम्मत योग्य होना चाहिए। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय कमरा नंबर, 409 चौथी मंजिल ,लघु सचिवालय सेक्टर -12 में संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here