फरीदाबाद : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के फरीदाबाद सर्कल सेक्टर-23 पर बिजली कर्मचारियों की डिमांड्स को लेकर हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्करज यूनियन फरीदाबाद सर्कल सचिव कर्मवीर यादव के नेतृत्व में चारों यूनिट के प्रधान सहित सचिवों ने मिलकर अधीक्षण अभियंता फरीदाबाद को कच्चे कर्मचारियों से जुड़े गम्भीर मुद्दे पर एचएसईबी वर्करज यूनियन की ओर से अपना ज्ञापन सौंपा । कर्मचारी नेताओं में पूर्व सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा का कहना है । कि प्रदेश सरकार ने कच्चे कर्मचारियों के लिये कौशल रोजगार निगम आयोग गठित किया है । जिसमे बिजली निगम के कच्चे कर्मचारियों को इसमें जबरन नुगम अधिकारी इन्हें समायोजित करने पर तुल रही है । ऐसे में यदि कच्चे कर्मचारियों को कौशल रोजगार निगम में में समायोजित करना चाहती है । तो मार्च 2022 से डीसी रेट को जो बिजली निगम ने खत्म किया है । तो मार्च 2022 के बाद यानी अप्रैल 2022 से जिन कच्चे कर्मचारियों की सैलरी रुकी हुई है । इसका बड़े हुए कौशल रोजगार निगम के तहत इसका बड़ा हुआ एरियर का भुगतान दिया जाए । अगर मार्च 2022 से अंतर नही जाता है । तो आउटसोर्सिंग पर लगे एलडीसी जिनके निगम में तकरीबन सात साल पूरे हो गए हैं । उन्हें बड़े हुए डीसी रेट के हिसाब से एरियर सहित भुगतान दिया जाए । ज्ञापन के इस मौके पर विनोद शर्मा, लेखराज चौधरी, सुनील चौहान, मदनगोपाल, पुष्पेन्द्र सिंह, बृजपाल तँवर, रवि दत्त, सुरेन्दर, मुकेश, जगदीश, शौकीन, धीरसिंह, अशोक लाम्बा, विकास, महेन्दर, हरीश, राकेश तलवार, अशोक राठी, दलीप, मौजूद रहे ।