February 20, 2025

सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम निर्धारित स्थान के अलावा किसी अन्य स्थान पर पाया गया तो वापस होगी सब्सिडी: एडीसी सतबीर सिंह मान

0
Satbir Maan (1)
Spread the love

फरीदाबाद, 16 दिसंबर। एडीसी सतबीर सिंह मान ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम स्थापित करने पर फरीदाबाद जिले के किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान दिया गया है। ताकि किसानों को ज्यादा वित्तिय खर्च ना करना पड़े और वे डीजल पम्पों से छुटकारा पा सके। जिले में सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम स्थापित करने हेतू वर्ष 2020-21 के दौरान 70 किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान दिया है। विभाग के पास इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि कुछ किसानों ने अपने सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टमों को किसी अन्य को बेच दिया है अथवा निर्धारित स्थान के अलावा किसी अन्य स्थान पर उस सिस्टम को लगवा दिया है। इसी संदर्भ में एडीसी सतबीर सिंह मान ने बताया कि जब सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम लगवाने की स्वीकृति किसानों को दी गई थी, उस समय किसानों ने लिखित में दिया था कि वे अपने सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम को ना तो किसी अन्य को बेचेंगे तथा ना ही किसी अन्य स्थान पर लगवाऐंगे। यदि वे ऐसा करेंगे तो सरकार उनसे दी गई 75 प्रतिशत अनुदान राशि वापिस ले सकती है। अतः सरकार ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन किसानों ने सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम लगवाए हैं उनकी भौतिक जांच करें। जांच के दौरान जिन-2 किसानों द्वारा सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम को बेचा हुआ या निर्धारित स्थान के अलावा किसी अन्य स्थान पर पाया गया तो उन किसानों से सरकार द्वारा 75 प्रतिशत की दी हुई अनुदान राशि नियमानुसार वापिस लेने हेतू कार्यवाही अमल में लाएगी।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *