घटिया हेलमेट सर की लिए सुरक्षित नहीं : बलजीत सिंह

0
565
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 Aug 2021 : फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र यादव जी के आदेशनुसार एवं जितेंद्र गहलावत डीटीओ के दिशा निर्देश में रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन (रजि.) व ट्रैफ़िक पुलिस फ़रीदाबाद के सहयोग से 04.08.2021 दिन बुधवार को गुडईयर चौक बल्लभगढ़ फरीदाबाद पर नकली हेलमेट एवं असली हेलमेट के बारे में हेलमेट इंडिया कोएलिशन के तहत एक जन जागरूकता अभियान हेलमेट के बारे में चलाया गया यहाँ बलजीत सिंह ने नया कानून नकली हेलमेट पर आया है जो 1 जून 2021 से लागू हो चुका है जिसमे ISI मार्क के हेलमेट पहनना ही जरूरी है नही तो आपका चालान सड़क पर पुलिस के द्वारा हो सकता है रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन के युवा डायरेक्टर बलजीत सिंह ने लोगों को नकली एवं असली हेलमेट के बारे में जागरूक किया गया कि नकली हेलमेट पहनने पर अब ₹2000 जुर्माना है जो नकली हेलमेट बेचता एवं बनाता पाया गया उसका जुर्माना 1 लाख से लेकर 500000 तक है एवं बेचने वाले को जेल भी हो सकती है इसलिए असली हेलमेट आई एस आई मार्क ही पहने वरना आप जुर्माने के भागीदार बनेंगे लोग अक्सर पुलिस से बचने के लिए लोकल हेलमेट लगा लेते हैं ओर दुर्घटना होने पर उनके सर पर अधिक चोट आती है दुपहिया वाहन पर दोनो सवारी को हेलमेट लगाना अनिवार्य हो गया है हेलमेट पुलिस को देखकर नहीं अपने परिवार को देखकर लगाए

आज इस हेलमेट के जागरूक अभियान में ट्रैफिक पुलिस से चतुर्भुज होमगार्ड की टीम की तरफ से धर्मपाल , रतन सिंह जगबीर ,प्रदीप, सुनील, गोपाल एवं रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से युवा डायरेक्टर बलजीत सिंह , अमित श्रीवास्तव, सुरजीत सिंह अमर सिंह मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here